नीमच में शिक्षक ने छात्रों के साथ की अश्लील हरकत, विरोध करने पर दी थी फेल करने की धमकी, छात्राओं ने पीटा

pallavi_sharma
Published on:

शिक्षक तो भगवान् का रूप मने जाते है हमारे दोहो में कहा गया है कि गुरु गोविन्द दोउ खड़े काके लागु पाँव, बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बातये, मतलब भगवान का और दुनिया का ज्ञान देने वाले गुरु को भगवान का दर्जा मिला है. लेकिन आज के दौर में कुछ लोग है जो उस दर्जे को भी बदनाम करने से बाज नहीं आ रहे है ऐसा ही एक मामला नयागांव शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल से है यहां के शिक्षक श्यामसुंदर नारायणवाल पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। शनिवार को जब नारायणवाल स्कूल पहुंचा तो पहले से खड़ी छात्राओं ने उसकी पिटाई कर दी।

प्रिंसिपल ने बचाया शिक्षक को

प्राचार्य ने बीच–बचाव कर नारायणवाल को बचा कर कार्यालय में बैठा दिया। इसके बाद स्वजन पहुंचे तो छात्राओं ने रोते हुए आपबीती सुनाई। नारायणवाल को पुलिस के हवाले कर दिया गया, लेकिन छात्राओं के स्वजन कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। पुलिस चौकी के बाहर स्वजन खड़े रहे। दोपहर करीब तीन बजे आक्रोशित स्वजन पुन: स्कूल पहुंचे, जहां प्राचार्य सीमा सोनी के साथ भी मारपीट कर दी।

जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा भी मौजूद थे। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने प्ररकण दर्ज कर लिया है। शिक्षा विभाग ने उसे हटाने की तैयारी कर ली है। स्वजन ने बताया कि लंबे समय से यह शिक्षक लड़कियों से अश्लील हरकत कर रहा था। विरोध करने पर फेल करने की धमकी देता था। इससे वे डरी हुई थीं। स्वजन ने बताया कि कई बार लड़कियों ने प्राचार्य सोनी से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भी उसने छेड़छाड़ की थी। सूचना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा पहुंचे, जहां उन्होंने प्राचार्य व जनप्रतिनिधियों सहित स्वजन से जानकारी ली। इसके बाद वे वहां से लौट गए।