Tamil Nadu: दीक्षांत समारोह में बोले PM मोदी, ‘विकसित भारत के लिए अहम है भारतीदासन विश्वविद्यालय का हर एक ग्रेजुएट’

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 2, 2024

Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को तमिलनाडु के दौरे पर है। बता दें पीएम मोदी अपने इस 2 दिवसीय दौरे के दौरान तीनों दक्षिणी राज्यों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। आज प्रधानमंंत्री करीब 10.30 बजे तिरुचि के भारतीदासन यूनिवर्सिटी पहुंचे है। उन्होंने भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की है। बता दें भारत में हाल ही के दिनों में कई अहम अर्थव्यवस्था साथ ट्रेड डील किए हैं। इससे हमारी गुड्स एवं सर्विस के लिए नए बाजार खुलेंगे। इससे हमारे युवाओं के लिए जॉब के नए अवसर मिलेंगे।

 

PM मोदी ने छात्रों को दी शुभकामनाएं

बता दें PM मोदी ने भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं भी दी और उन्होंने कहा है कि भारतीदासन विश्वविद्यालय एक मजबूत और परिपक्व नींव पर शुरू हुआ है।

करोड़ों की सौगात देंगे PM मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री आज तिरुचिरापल्ली में विमानन, रेल, सड़क, तेल और गैस, जहाजरानी और उच्च शिक्षा क्षेत्रों से संबंधित 19,850 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।