Hyundai Motors की कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की लीडर और सबसे अधिक बिकने वाली पॉपुलर SUV कार Hyundai Creta ने देश में काफी धूम मचाई है। इसे कंपनी की सबसे शानदार और जबरदस्त कार मानी जाती है इसके साथ ही इस कार में आपको धमाकेदार पॉवरट्रेन के साथ ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। नई हुंडई क्रेटा की तो मांग है ही, साथ ही ओल्ड Hyundai Creta की भी मार्किट में काफी अधिक मांग है। ऐसे में यदि आप Second Hand Hyundai Creta खरीदना चाहते है तो आपके लिए अच्छा मौका है।
आज हम आपके लिए Second Hand Hyundai Creta के कुछ शानदार ऑप्शन लेकर आए हैं। इनकी प्राइस भी तक़रीबन 8 लाख रूपए है। हमने कुछ पुरानी Hyundai Creta SUV को Cars24 की वेबसाइट पर सूचीबद्ध देखा है। आप भी इस कार को बिल्कुल कम दाम में अपने घर ले जा सकते हैं। वही आपकी इन्फॉर्मेशन के लिए बता दें कि कंपनी अपनी इस कार Hyundai Creta की शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस लगभग 9 लाख रुपए रखी हुई है और वहीं इसके टॉप मॉडल का मूल्य तक़रीबन 18 लाख रुपए तक हैं। आइए जानते है इसके सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली डील की डिटेल।
Also Read – Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan कभी भी ले सकते है तलाक! एक्टर ने खुद ट्वीट कर बताया..
सेकंड हैंड हुंडई क्रेटा 7 लाख 65 हजार में
Second Hand Hyundai Creta पर मिलने वाली पहली डील की बात करे तो,यहां लिस्टेड एक 2015 Hyundai Creta 1.6 SX (O) CRDI MANUAL कुल 56,461 km चली हुई है। खरीददारी के लिए यह दिल्ली में मुहैया रहेगी। यह SUV फर्स्ट ओनर है इसमें डीजल इंजन मिलता है। इसका नंबर DL-8C से शुरू है। इसके लिए 7,65,000 रूपए कीमत मांगी गई है।
सेकंड हैंड हुंडई क्रेटा 7 लाख 91 हजार में
Second Hand Hyundai Creta पर मिलने वाली दूसरी डील की बात करे तो, एक 2015 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL कुल 28,025 km चली हुई है। और बिक्री के लिए यह दिल्ली में उपलब्ध प्रस्तुत है। SUV फर्स्ट ओनर है। इसका नंबर UP-32 से शुरू है। इसमें पेट्रोल इंजन है। इसके लिए 7,91,000 रूपए की कीमत मांगी गई है।
सेकंड हैंड हुंडई क्रेटा 8 लाख 18 हजार में
Second Hand Hyundai Creta पर मिलने वाली तीसरी डील की बात करे तो, एक 2016 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL कुल 65,531 km चली हुई है। यह भी बिक्री के लिए दिल्ली में उपस्थित है। SUV फर्स्ट ओनर है। इसका नंबर DL-7C से शुरू है। इसमें पेट्रोल इंजन है। इसके लिए 8,18,000 रूपए कीमत मांगी गई है।