Fixed Deposit पर मिलेगा 10.25%. का ब्याज, 5000 से खुलेगा खाता, जाने डिटेल

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 6, 2023

देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोगों को अपने पैसे की ज्यादा फिक्र होने लगी है. बैंक में रखे पैसे इतने कम ब्याज देते हैं कि लोगों को अब अन्य विकल्प की तलाश पैसों को रखने के लिए हो रही है. इसमें बहुत सारे लोग म्यूच्यूअल फंड और शेयर मार्केट से जुड़े हुए अन्य जगहों पर रखते हैं.

सबसे सुरक्षित आज भी है फिक्स डिपाजिट

किसी भी अन्य इन्वेस्टमेंट की तुलना में फिक्स डिपाजिट आज भी सबसे सुरक्षित माना जाता है. लोगों को फिक्स डिपॉजिट पर एक तय ब्याज दर मिलते रहता है और इसे मार्केट के उतार-चढ़ाव से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. अधिकांश बैंक अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बढ़ाया गए रेपो रेट के वजह से ज्यादा ब्याज दर फिक्स डिपॉजिट पर दे रहे हैं.

Fixed Deposit पर 9.3 % तक का ब्याज दर

बैंकों की तरह है काम करने वाले प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में एक फाइनेंस कंपनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी है जो श्रीराम उन्नति फिक्स्ड डिपॉजिट भारतीय ग्राहकों को ऑफर करती है जिसके तहत अधिकतम 8.75% का ब्याज दर उपलब्ध कराती है.

 

ऐसे ले सकते हैं पैसे

आप अपने पैसे हर महीने या 3 महीने, 6 महीने, साल भर के साथ-साथ आप मैच्योरिटी के उपरांत भी अपने पैसे फिक्स डिपाजिट से निकाल सकते हैं.

कम से कम इतना लगाना होगा पैसा.

आप इस कंपनी में महज ₹5000 से अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं.

Fixed Deposit पर मिलेगा 10.25%. का ब्याज, 5000 से खुलेगा खाता, जाने डिटेल
10% तक पहुंच जाएगा ब्याज दर

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और साथ ही साथ आप अपने फिक्स डिपाजिट को  AutoRenew और Cumulative Mode हर महीने ब्याज का भी पैसा मूलधन में जोड़ दिया जाए तो आपका ब्याज दर 10.15 पहुंच जाएगा.