भोपाल: 23 जनवरी को भोपाल के सुभाष नगर का रेलवे ओवर ब्रिज जनता को समर्पित होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अब इस ब्रिज से लोगों की आवाजाही शुरू हो जाएगी वहीं रेल यातायात भी प्रभावित नहीं हो सकेगा। बता दें कि ब्रिज में कुछ खामियां थी, जिसे पूरा कर ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है और अब इसे जनता को समर्पित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रिज करीब 23 माह पहले ही बनकर तैयार किया जा चुका था लेकिन मेट्रो प्रोजेक्ट और सर्विस रोड के कारण यातायात की शुरूआत नहीं की जा सकी थी। अधिकारियों के अनुसार ब्रिज बनाने की लागत चालीस करोड़ रूपए आई है और यह 690 मीटर लंबा होकर नये भोपाल शहर को पुराने भोपाल शहर से जोड़ेगा।