पश्चिम बंगाल में दूसरे दिन वंदे-भारत ट्रेन पर फेंके पत्थर, इतनी बोगियों को पहुंचाया नुकसान

rohit_kanude
Published:

पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरे दिन वंदे-भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। मंगलवार को हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया। घटना तब हुई जब ट्रेन न्यू-जलपाईगुड़ी के यार्ड में जा रही थी। पथराव में दो कोच सी-3 और सी-6 के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

बीते सोमवार को ऐसी हुई घटना

उस पर पथराव कर कुछ उपद्रवियों ने शीशे तोड़ दिए। घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें दिखता है कि सीट पर कांच के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। यह ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ती है। अपने इलाके के लिए सफर का शानदार अनुभव का तोहफा पाकर स्थानीय लोग काफी खुश थे लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने ऐसी हरकत की है जिससे हर आम और खास व्यक्ति गुस्सा है। चमचमाती आकर्षक रेल देख हमें नाज होता है लेकिन ये चंद लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।