आलीशान घर और गाड़ियों के मालिक हैं Steve Smith, जानें उनकी नेटवर्थ

Author Picture
By Raj RathorePublished On: March 5, 2025
Steve Smith

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आज 5 मार्च को अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने वनडे क्रिकेट से यह संन्यास लिया है, जिसके बाद फैंस के बीच निराशा छा गई है क्योंकि वह अब अपने फेवरेट खिलाड़ी को वनडे मैच खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत से हार का सामना करना पड़ा। यह हार स्टीव से झेली नहीं गई और उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के अचानक लिए गए इस संन्यास ने सभी को हैरान कर दिया है। सबसे ज्यादा हैरानी तो उन फैंस को हुई है जो स्टीव की बल्लेबाजी की शौकीन हैं। चलिए आज हम आपको स्टीव स्मिथ की जिंदगी से रूबरू करवाते हैं और यह बताते हैं कि वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

स्टीव स्मिथ की जानकारी (Steve Smith)

स्टीव स्मिथ का पूरा नाम स्टीवन पीटर डेवरक्स स्मिथ है। 2 जून 1989 को जन्मा क्रिकेटर 35 साल की उम्र का है। उन्होंने बैचलर इन साइंस, एमएससी और पीएचडी किया है लेकिन करियर के तौर पर क्रिकेट को चुना।

कैसा रहा क्रिकेट करियर

स्टीव ने क्रिकेट करियर के दौरान वनडे में कुल 170 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 5800 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 86 और औसत रन 43 रहे। स्टीव का वनडे में बनाया गया हाईएस्ट स्कोर 164 है। उन्होंने 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं।

कितनी है नेटवर्थ

स्टीव स्मिथ की नेटवर्थ की बात करें तो यह भारतीय रुपयों में ये 261 करोड रुपए बताई जाती है। क्रिकेट के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट करते हैं जिससे उनकी कमाई होती है। वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में पांचवें नंबर पर आते हैं। वो Weet Bix, Gillette, न्यू बैलेंस जैसे ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं।

आलीशान अपार्टमेंट और कार कलेक्शन

स्टीव न्यूयॉर्क के एक आलीशान अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं। कैलिफॉरियन में उनका तीन बेडरूम का बंगला है जिसकी कीमत 3.5 करोड़ बताई जाती है। स्टीव को लग्जरी गाड़ियों से बहुत प्रेम है। उनके पास मर्सिडीज़ एसयूवी, मैकलैरन 570 एस भी है।