RCB vs PBKS: IPL 2025 का पहला क्वालिफायर आज पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुल्लानपुर में होने वाला है। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन PBKS का पलड़ा भारी दिख रहा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में PBKS पहली बार 2014 के बाद प्लेऑफ में पहुंची, जबकि RCB ने 2016 के बाद टॉप-2 में जगह बनाई। आइए, मैच भविष्यवाणी, पिच और प्रमुख खिलाड़ियों पर नजर डालें।
मुल्लानपुर पिच कैसी रहेगी?
महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए संतुलित है। औसत पहली पारी का स्कोर 183 है। इस सीजन में यहां 4 में से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। ओस के कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी पसंद कर सकती है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलेगी, जबकि स्पिनर बीच के ओवरों में असर दिखाएंगे।
PBKS की ये ताकत
PBKS ने 14 में से 9 मैच जीते और पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर रही। प्रियंश आर्या (350+ रन) और जोश इंग्लिस की ओपनिंग जोड़ी शानदार है। युजवेंद्र चहल (8 विकेट) और अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया। शशांक सिंह और नेहल वढेरा ने मध्यक्रम को मजबूती दी। हाल ही में MI को 7 विकेट से हराने से PBKS का हौसला बुलंद है।
RCB का दिखा दमखम
RCB ने भी 9 मैच जीते, लेकिन नेट रन रेट में PBKS से पीछे रही। विराट कोहली (602 रन, 13 मैच) और फिल सॉल्ट (200+ रन) बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। जोश हेजलवुड (18 विकेट) और भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी घातक है। जितेश शर्मा की 33 गेंदों पर 85* रन की पारी ने RCB को LSG के खिलाफ जीत दिलाई। हालांकि, टिम डेविड की इंजरी चिंता का विषय है।
RCB vs PBKS मैच की भविष्यवाणी
RCB vs PBKS ने इस सीजन दोनों के बीच हुए मुकाबलों में से एक-एक मैच जीता। PBKS ने चिन्नास्वामी में और RCB ने मुल्लानपुर में जीत हासिल की। PBKS की घरेलू पिच पर मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी उन्हें थोड़ा आगे रखती है।
हमारी भविष्यवाणी: PBKS 60% और RCB 40% संभावना के साथ जीत सकती है। कोहली और आर्या की फॉर्म मैच का रुख तय करेगी।









