MI vs DC Match Summary : मुंबई ने रोकी दिल्ली की रफ्तार, करुण नायर का अर्धशतक हुआ बेकार

IPL के 18वें सीजन में अभी तक अविजय रही DC को आखिरकार अपने ही घर में 5 बार की चैपियंस MI से हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई की टीम ने दिल्ली को 12 रनों से हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की है, वहीं दिल्ली की टीम को इस सीजन में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है।

sudhanshu
Published:

MI vs DC; MI Secure 12-Run Win Over DC, Karun Nair’s Fireworks Not Enough : IPL के 18वें सीजन में अभी तक अविजय रही DC को आखिरकार अपने ही घर में 5 बार की चैपियंस MI से हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई की टीम ने दिल्ली को 12 रनों से हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की है, वहीं दिल्ली की टीम को इस सीजन में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तिलक वर्मा की शानदार पारी के दम पर 205 रन बनाये। वहीं दिल्ली की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में अपने सभी विकेट गवां दिये और मात्र 193 रन ही बना सकी, दिल्ली की टीम की तरफ से करुण नायर ने शानदार पारी खेली।

MI vs DC मैच में चमके तिलक वर्मा

MI vs DC मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही और टीम को 75 रनों के भीतर सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन जाना पड़ा। इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की, सूर्यकुमार यादव 40 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने। MI vs DC मैच के पहली पारी के अंतिम ओवरों में नमन धीर के 17 गेंदों में नाबाद 38 रनों के दम पर मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाये और दिल्ली को जीत के लिए 206 रनों का शानदार लक्ष्य दिया।

3 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर चमके

MI vs DC; MI Secure 12-Run Win Over DC, Karun Nair’s Fireworks Not Enough
MI vs DC; MI Secure 12-Run Win Over DC, Karun Nair’s Fireworks Not Enough

MI vs DC मैच में दिल्ली की पारी में शुरुआत करने आये करुण नायर ने जबरदस्त पारी खेली और मात्र 40 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 89 रन बनाये। करुण नायर ने दिल्ली का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद अभिषेक पोरेल के साथ 119 रनों की तगड़ी साझेदारी की, हालांकि इन दोनों का विकेट गिरने के बाद कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम मात्र 193 रनों पर सिमट गई। MI vs DC मैच में मुंबई इडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कर्ण शर्मा ने लिए और उनका स्पेल ही इस मैच में निर्णायक भूमिका निभाया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी मिला।