क्रिकेट जगत में हड़कंप, जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे से पहले दिया बड़ा हिंट, संन्यास की अटकलें तेज

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: May 30, 2025

भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाली है। इस दौरे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास का फैसला किया है। वहीं, टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी एक हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है, जिसमें शुभमन गिल कप्तानी की कमान संभालेंगे।

रोहित-विराट का संन्यास

इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके ठीक पांच दिन बाद, 12 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया। जबकि जसप्रीत बुमराह ने अभी तक संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जब उनका शरीर क्रिकेट खेलने के लिए सक्षम नहीं रहेगा, तब वे संन्यास ले लेंगे।

बुमराह की संन्यास की अटकलें तेज

क्रिकेट जगत में हड़कंप, जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे से पहले दिया बड़ा हिंट, संन्यास की अटकलें तेज

दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह ने अपने संन्यास की योजना का खुलासा किया है। बुमराह ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल क्लार्क के यूट्यूब पॉडकास्ट ‘बेयॉन्ड 23’ में बताया कि जब उनका शरीर क्रिकेट खेलने लायक नहीं रहेगा, तब वे संन्यास का निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा, “किसी भी खिलाड़ी के लिए लंबे समय तक खेलते रहना मुश्किल होता है।” बुमराह ने आगे बताया, “मैं लंबे समय से खेल रहा हूँ, लेकिन एक समय ऐसा आता है जब आपको समझना होता है कि आपका शरीर अब कहाँ तक सह पाएगा।”

रुकना नहीं, बस बढ़ते रहना है

जसप्रीत बुमराह ने आगे बताया कि ‘खिलाड़ी को अपने शरीर की सीमाओं को समझते हुए यह निर्णय लेना चाहिए कि कौन से टूर्नामेंट में हिस्सा लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है। अपने शरीर का सही तरीके से ख्याल रखना बेहद जरूरी है।’ बुमराह ने कहा, ‘मैं अपने क्रिकेट करियर में कुछ भी अधूरा छोड़ना नहीं चाहता और हमेशा आगे बढ़ते रहने का लक्ष्य रखता हूं।’