India vs Pakistan Bilateral Series: पहलगाम हमले के बाद BCCI का सख्त रुख, भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर रोक जारी

पहलगाम हमले के बाद BCCI का सख्त रुख, भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर रोक जारी रखने का फैसला!

sudhanshu
Published:

India vs Pakistan Bilateral Series; After Pahalgam Attack, BCCI Maintains Firm Stand Bilateral Series with Pakistan Still on Hold: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हमले में 26 से अधिक लोगों की जान गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस घटना की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सख्त रुख अपनाते हुए India vs Pakistan Bilateral Series पर पूरी तरह रोक लगा दी। BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं होगी।

India vs Pakistan Bilateral Series: पहलगाम हमले पर BCCI का बयान

राजीव शुक्ला ने बातचीत में कहा, “हम पीड़ितों के साथ हैं और इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। सरकार जो कहेगी, हम वही करेंगे। हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते, और आगे भी नहीं खेलेंगे।” हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि ICC आयोजनों में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले ICC के नियमों के तहत होंगे। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने भी इस हमले को कायरतापूर्ण करार देते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।

India vs Pakistan Bilateral Series का इतिहास और वर्तमान

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी, जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। इसके बाद से दोनों टीमें केवल ICC टूर्नामेंट्स जैसे 2023 वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुईं। भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद भारत-पाक मुकाबले दुबई में खेले गए। पहलगाम हमले ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है, जिसका असर क्रिकेट पर भी पड़ा है।

India vs Pakistan Bilateral Series: क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया

पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर कहा, “पाकिस्तान के साथ अब क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए।” कई अन्य क्रिकेटरों, जैसे सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की और शोक जताया। IPL 2025 के सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में BCCI ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी, इस दौरान एक मिनट का मौन और खिलाड़ियों द्वारा काली पट्टी पहनकर मैच खेलना शामिल था।

India vs Pakistan Bilateral Series: भविष्य की संभावनाएँ

India vs Pakistan Bilateral Series की संभावना अब लगभग खत्म हो चुकी है। शुक्ला ने कहा कि BCCI सरकार के रुख का पालन करेगा, और जब तक सरकार अनुमति नहीं देती, द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं होगा। यह फैसला न केवल क्रिकेट बल्कि दोनों देशों के बीच तनाव को भी दर्शाता है। प्रशंसकों को अब केवल ICC इवेंट्स में भारत-पाक मुकाबलों का इंतजार करना होगा।