उज्जैन। मध्यप्रदेश की विश्व प्रसिद्ध और बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बने महाकाल लोक की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है ।महाकाल लोक बनने के बाद विदेशी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। हालांकि महाकाल लोक का यह पहला चरण बना है अब दूसरे चरण के काम में भी तेजी नजर आने लगी है। इसके पूरे होने के बाद श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधा मिलेगी।
तेजी से चल रहा दूसरे चरण का काम
महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम भी तेजी से शुरू हो गया है। पहले चरण का काम खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इसका लोकार्पण किया गया था। जुलाई माह के अंत तक दूसरे चरण का कार्य पूरा होने का दावा भी कर रहे हैं। पहले चरण का कार्य पूरा हो गया है जिसमें श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधा मिली थी। ऐसे में अब दूसरे चरण में श्रद्धालुओं को किस तरह की व्यवस्था मिलेगी इसके बारे में हम विस्तार से बताते हैं।
महाकाल लोक के दूसरे चरण में हो रहे ये काम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उज्जैन में स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है। दूसरे चरण को पूरा करने में 67.92 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस द्वितीय चरण में पुराने बाड़े का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके अलावा अन्य विकास कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे हैं। इसमें 19.91 करोड़ की लागत से महाराजवाडा स्कूल भवन के मूल स्वरूप को बनाए रखते हुए हेरिटेज धर्मशाला भी बना रहे हैं। वही 47000 वर्ग फीट निर्मित क्षेत्र में 24 कमरों का निर्माण भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं पुराने वाले का जीर्णोद्धार फूड कोर्ट प्रवचन हाल मनोरंजन क्षेत्र भी निर्मित किए जा रहे हैं।
Also Read – MP का अनूठा रेलवे स्टेशन, जहां से दिन में नहीं गुजरती कोई ट्रेन, ख़ास है वजह
श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधा
बता दें कि महाकाल लोक के द्वितीय चरण का काम तेजी से चल रहा है। यहां पर महाराजवाडा परिसर में लैंडस्कैपिंग का कार्य भी किया जा रहा है। लैंडस्कैपिंग का कार्य करने में करीब 8.14 करोड रुपए की लागत आ रही है. वही 1 लाख 15000 वर्ग फीट में ग्रीन एरिया भी बनाया जाएगा। इस जगह पर पौधारोपण किया जाएगा। इसके साथ ही छत्रियों का विकास भी करेंगे। वही छोटा रुद्र सागर महाराजवाडा से जोड़ने का कार्य ध्यान केंद्र का विकास चिंतन वन, अनुभूति वन समेत पर्यटकों की बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा यहां पर आकर्षक कोठियों का निर्माण भी करेंगे।
पार्किंग स्थल में मिलेगी ये सभी सुविधा
जैसा कि आप सभी जानते हैं महाकाल लोग की लोकप्रियता विदेशों तक बढ़ गई है। ऐसे में आसपास और अन्य जगह से आने वाले श्रद्धालुओं को अपने वाहन खड़े करने की सुविधा मिले इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। महाराजवाडा के दूसरे चरण में बेसमेंट पार्किंग व विक्रेता जोन का निर्माण 39.87 करोड़ रुपए से किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर चार पहिया वाहनों की पार्किंग जिसमें करीब 217 वाहन आसानी से खड़े हो सके। आपातकालीन वाहन, वीआईपी पार्किंग और ऑटो रिक्शा के लिए भूतल पार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है। इसके अलावा प्लेसमेंट में शौचालय ब्लॉक के साथ ड्राइवर लंच का निर्माण समेत कई तरह के विकास कार्य किए जाएंगे।