इंदौर : बिना मुंह खोले गाया स्वच्छता का पंच गीत, मूक बधिर बच्चो ने सांकेतिक हावभाव से दिया अहम संदेश

Share on:

इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व स्वच्छता का पंच लगाने के उद्देश्य से निगम द्वारा जारी स्वच्छता का पंच गीत का प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा संग्रहण के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस स्वच्छता अभियान में शहर के नागरिको का सहयोग मिल रहा है।

आनंद सर्विस सोसायटी विजय नगर के ज्ञानेन्द्र पुरोहित व मोनिका पुरोहित ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर शहर देश में स्वच्छता का पंच लगाएगा, इसके लिये आनंद सर्विस सोसायटी के मूक बधिर बच्चो ने स्वच्छता का पंच गीत को सांकेतिक हावभाव का स्वरूप देकर अपने शहर इंदौर के लिए स्वेच्छिक रूप से भावनाए प्रदर्शित की। ज्ञानेन्द्र पुरोहित ने बताया कि शहर स्वच्छता का पंच लगाए इसको दृष्टिगत रखते हुए, मूक बधिर बच्चो द्वारा विडियो शूट किया और शहर के नागरिको से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की है।