Shweta Tiwari की लाडली ने दिखाया देसी स्वैग, सुंदरता ऐसी हटाए नहीं हटेगी आपकी नजरें, देखें तस्वीरें

Simran Vaidya
Published on:

अभिनेत्री पलक तिवारी सोशल मीडिया पर बेहद ज्यादा ही पॉपुलर हैं। पलक आए दिन अपनी सुंदरता के जलवे अपने फैंस पर बिखेरती रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी ब्यूटी और हॉट लुक के बल पर बहुत कम वक्त में ही इंडस्ट्री में अपनी एक स्पेशल जगह बनाई है। सोशल मीडिया पर पलक तिवारी का हॉट और ग्लैमरस लुक उनके फैंस को इनके हुस्न का मुरीद बना देता है। इस वीडियो में पलक पिंक और येलो कलर के लहंगे में इठलाती हुई दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को देख पलक के फैंस इन पर खूब सारा प्यार लुटा रहें हैं।

पीले-गुलाबी लहंगे में आईं नजर

आपको बता दें कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) फिल्मों में डेब्यू करने से पहले ही सतत सुर्खियों का विषय या फिर कहें की केंद्र बिंदु बनी हुई हैं। पलक आए दिन अपने जलवों और सुंदरता से महफिल लूटती नजर आ रही हैं। आए दिन अभिनेत्री कभी किसी रेस्टोरेंट के बाहर तो किसी अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट हो ही जाती हैं। महत्वपूर्ण बात तो यह है कि एक्ट्रेस इंडियन ड्रेस में हो या फिर वेस्टर्न दोनों में ही अपने आप को एकदम जबरदस्त और बेहतरीन तरीके से कैरी करती हैं। वहीं इसी के साथ एक्ट्रेस ने अभी हाल ही में एक पीले कलर का लहंगा चोली पहनकर किलर और सेक्सी फोटोशूट करवाया है। पलक तिवारी के इस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं।

Palak Tiwari नहीं ले रहीं थमने का नाम, पीला और गुलाबी लहंगा पहन फैंस के  दिलों पर ढाया कहर - The Vocal News Hindi

Also Read – Navratri 2023 : इन मंदिरों में आज भी होती है तंत्र साधना, दर्शन मात्र से ही दूर हो जाती है सभी परेशानियां

 

पलक तियारी के द्धारा इस लेटेस्ट फोटोशूट में पीले और गुलाबी रंग के कॉम्बिनेशन में लहंगा चोली पहना गया हैं। एक्ट्रेस पलक का ये लहंगा चोली उनपर इतना ज्यादा खिल रहा है कि वो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।

बेहद रिवीलिंग है चोली

इन लेटेस्ट फोटोज में अभिनेत्री (Palak Tiwari) पिंक कलर की चोली पहने नजर आईं तो वहीं उनका पूरा लहंगा पीले रंग का है जिसमें पिंक कॉम्बिनेशन का टच दिया गया है। जिसे पलक के फैंस के द्धारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं।

Sexy Bhabhi Shweta Tiwari daughter Palak Tiwari looks hot bold in yellow  pink lehenga choli see adorable photos | Palak Tiwari Lehenga Choli Look:  पीला-गुलाबी लहंगा चोली पहनकर पलक तिवारी ने गिराई

इस ब्रालेस और रिवीलिंग चोली को पहनकर पलक कैमरे के सामने अलग-अलग लुक में अपने किलर पोज देते हुए फोटोज क्लिक करवाती हुई नजर आ रही हैं। इन फोटोज में पलक का लुक और उनके चेहरे पर मिलियन वाली स्माइल उनके फैंस को और अधिक दीवाना बनाने के लिए पर्याप्त है।

बड़े-बड़े झुमकों में ढाया कहर

इस पीले कलर के लहंगे के साथ पलक ने गोल्डन और पिंक कॉम्बिनेशन के बड़े-बड़े झुमके भी पहने हैं जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। इतना ही नहीं पलक भी कैमरे के सामने दिलकश पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं।

Sexy Bhabhi Shweta Tiwari daughter Palak Tiwari looks hot bold in yellow  pink lehenga choli see adorable photos | Palak Tiwari Lehenga Choli Look:  पीला-गुलाबी लहंगा चोली पहनकर पलक तिवारी ने गिराई

 

पलक तिवारी ने जैसे ही ये लेटेस्ट फोटोज इंस्टग्राम पर साझा की तो पलक के फैंस उनके इस दिलकश लुक को देखकर खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए। निरंतर सोशल मीडिया की खूबसूरती और उनके लुक की खुलकर प्रशंसा भी कर रहे हैं। यहां आपको बता दें, पलक तिवारी डेब्यू करने से पहले ही अपने बिजली गाने से फैंस के दिलों में एक अलग मकाम बना चुकी हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर किलर फोटोज शेयर कर सारी लाइमलाइट लूट लेती हैं। इनके फैंस को इनके आने वाले डेब्यू का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार हैं। अब देखनाये दिलचस्प होगा की क्या अपने किलर फोटोशूट के साथ पलक फैंस के दिलो में अपनी एक्टिंग के बल पर भी जगह बना पाती हैं या फिर नहीं।