शिवराज ने दो सौ करोड़ रूपए के कार्यों की घोषणा कर कहा- धन्यवाद इंदौर

Share on:

इंदौर :  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर के नागरिकों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों को उस इंदौरी जज्बे के लिये धन्यवाद दिया, जिसके कारण इंदौर नित नये कीर्तिमान रच रहा है। इंदौर की इंदौरियत को धन्यवाद देने अभय प्रशाल पहुंचे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर वासियों के टीकाकरण के प्रति जागरूकता और रिकार्ड बनाने, राधास्वामी सत्संग में विशाल परोपकार का प्रतीक कोविड केयर सेंटर बनाने के लिये इंदौरियों की दानशीलता और इंदौर को कोरोना की विभीषिका से निकालने में जनसहयोग की भावना का आभार व्यक्त किया।यहाँ उन्होंने न केवल कोरोना योद्धाओं के बलिदान को याद किया वरन उनके परिजनों का आभार भी माना। श्री चौहान ने इंदौर की जनता का स्मार्ट सिटी, स्वच्छता, समर्पण, सेवा, सामाजिक सदभाव, समन्वय, संस्कृति और संस्कार में अव्वल रहने पर अव्वल रहने पर कहा कि यह इंदौर की गौरवशाली परम्परा है। देवी अहिल्या के भव्य स्मारक निर्माण के साथ ही उन्होंने 160 करोड़ रूपए स्मार्ट कम्पनी के लिए देने की घोषणा की। साथ ही 25 करोड़ रूपए ऑक्सीजन प्लांट के लिए और इलाज व्यवस्था के लिए 10 करोड़ रूपए दिए जाने की घोषणा की।उन्होंने 11.35 करोड़ रूपये लागत व 13.80 टन क्षमता के 11 ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निर्धारित बेड संख्या वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का होना अनिवार्य किया जाएगा। निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए पचास प्रतिशत केपिटल सब्सिडी दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बोलिया छत्री, गाँधी हॉल के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य के साथ ही संजय सेतु पर दो पहिया वाहनों के लिये मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने 97 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।श्री चौहान ने कोरोना की दूसरी लहर को कभी न भूले जाने वाली त्रासदी बताया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधिगण और प्रशासन के सहयोग और सबसे उल्लेखनीय क्रायसिस मैनेजमेंट समिति के द्वारा किए गए कार्यों से ही हम इससे पार पा रहे हैं। उन्होंने चेताया कि खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएं। उन्होंने कहा कि रोजगार, शिक्षा और कोविड कंट्रोल के लिए इंदौर प्रदेश देश ही नहीं समूचे विश्व में जाना जाए, ऐसी प्लानिंग की जाए। सेम्पल ट्रेकिंग टेस्टिंग के जरिये कोरोना की संभावित लहर को रोकने की दिशा में हर संभव कार्य किये जायें।

कोविड काल में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर जनता का भरोसा बढ़ा है। इसे बरकरार रखने के लिये पहले ही ऑक्सीजन टेंकरों के लिये अनुबंध किया जाये। शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो। बाहर से आने वालों पर निगरानी रखी जाये। कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाये। राज्य आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे ने इंदौर जिले में कोविड कंट्रोल की दिशा में किये गये कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों पर बनी डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया।इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायकगण श्री रमेश मेंदोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती मालिनी गौड़ तथा श्री महेंद्र हार्डिया, सुश्री कविता पाटीदार, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री जीतू जिराती, श्री गौरव रणदिवे, श्री राजेश सोनकर, श्री मधु वर्मा, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, आयुक्त नगर निगम सुश्री प्रतिभा पाल, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। आरंभ में मुख्यमंत्री जी ने कन्या पूजन और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।