माइनिंग क्षेत्र में निवेश को मिलेगा बढ़ावा, MP माइनिंग कॉन्क्लेव-2024 का हुआ शुभारंभ

ravigoswami
Published on:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में माइनिंग कॉन्क्लेव-2024 आयोजित किया गया है। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सचिव अनुराग जैन ने माइनिंग कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया।

सभी तरह के उद्योग, व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार प्रदेश में प्रयासरत है। मध्य प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित कर भारी उद्योगों से लेकर MSME से जुड़े निवेशकों को आमंत्रित करने की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए अब खनन के क्षेत्र में निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है।

आज से दो दिनों के लिए इसी क्रम में “मध्यप्रदेश माइनिंग कॉन्क्लेव-2024” का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है। कॉन्क्लेव में आधुनिक तकनीकी से राज्य की खनिज संपदा का बेहतर इस्तेमाल करने पर मंथन होगा, जिससे खनन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा।