Shahrukh Khan की बड़ी मुसीबतें, बेटे आर्यन के बाद अब पत्नी Gauri Khan को भी कर सकती है पुलिस जेल में बंद

Simran Vaidya
Updated on:

Gauri Khan Controversy: Shahrukh Khan बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक मात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनके लिए वर्ष 2023 की शुरुआत बहुत शानदार रही है। इस अभिनेता की रिलीज हुई हालिया फिल्म पठान निरंतर शानदार प्रदर्शन कर रही है और सफलता के सारे मार्ग से आगे निकल गई हैं, और अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी हैं। इस फिल्म के बाद शाहरुख इस वक्त अपनी फिल्म जवान में काफी ज्यादा व्यस्त हैं।

शाहरुख को एक ओर जहां फिल्मों में निरंतर सफलता मिल रही है। वहीं दूसरी ओर शाहरुख अपने प्राइवेट रिश्तो की वजह से बहुत ही ज्यादा समस्या में है क्योंकि वर्ष 2022 में उनके बेटे आर्यन निरंतर लाइमलाइट में रहे थे। वहीं अब उनकी खूबसूरत पत्नी गौरी खान (Gauri khan) के लिए एक बेहद ही दुखद खबर आ गई है। आइए आपको बताते हैं शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को किस वजह से पुलिस जेल में बंद कर सकती है। जिसकी जानकारी अभी हाल ही में सबके सामने आ गई है और सभी लोग शाहरुख खान की पत्नी गौरी की जम कर आलोचना भी करने लगे हैं।

gauri khan birthday when Gauri Khan changed her name to marry Shahrukh Khan | गौरी खान ने शाहरुख खान से शादी के लिए बदला था नाम, घरवाले थे रिश्ते के खिलाफ, कुछ

Also Read – होली के जिद्दी रंगों को बालों से हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चुटकियों में निकलेगा Color

शाहरुख खान (Shahrukh khan) की लेडी लव वाइफ गौरी खान (Gauri khan) जिसे वह अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं। अभी हाल ही में उनके विषय में यह खबर सामने आई है कि पुलिस अब बहुत जल्द गौरी खान को अंदर कर सकती है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष जहां शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पुलिस ने अंदर कर दिया था। वहीं अब गौरी खान के लिए नई मुसीबत सामने आ गई है और इस बार पुलिस गौरी खान को अंदर करके ही मानेगी और इसमें शाहरुख खान भी कुछ नहीं कर पाएंगे। असल में गौरी खान के ऊपर एक शख्स ने यह मुकदमा करवाया है कि उन्होंने उनके साथ 80 लाख का घपला किया है। आइए आपको बताते हैं। गौरी खान ने कैसे इतनी बड़ी धन राशि को लेकर गड़बड़ किया है जिसकी वजह से ही पुलिस अब उन्हें अंदर कर सकती है।

Dailyhunt

 gauri khan के खिलाफ FIR

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान जो एक प्रॉपर्टी की अनुभवी परामर्शदाता मानी जाती है।अभी हाल ही में उनके लिए एक बड़ी मुसीबत सामने आ गई है। दरअसल शाहरुख खान की वाइफ के विरुद्ध एक शख्स ने पुलिस में मुकदमा दायर कर दिया है और ऐसा इसलिए क्योंकि जिस कंस्ट्रक्शन कंपनी (tulsiyani construction) को उसने 80 लाख अपने फ्लैट खरीदने के लिए दिए थे। वह कंपनी अब पैसे तो ले चुकी है लेकिन वह उस शख्स को फ्लैट नहीं दे रही है। आपको बता दें कि यहां पर जिस फ्लैट की कंपनी की बात हो रही है उसकी ब्रांड एंबेसडर गौरी खान है और वह उसका प्रमोशन करती नजर आती है जिसके अगेंस्ट भी उस शख्स ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस अब इस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है और यदि इस मामले में कहीं से भी गौरी खान गलत पाई जाती है तब उन्हें जेल की हवा खाने से कोई नहीं रोक सकता और इसी वजह से शाहरुख खान की रातों की भी नींद उड़ गई है।

Related Post: Optical Illusion : बूझो तो जानें! क्या आप भी खोज पाएंगे इस तस्वीर में छिपे 5 अंतर, ढूंढने वाला कहलाएगा जिनियस