होली के जिद्दी रंगों को बालों से हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चुटकियों में निकलेगा Color

Simran Vaidya
Updated on:
how to remove holi colour

हिन्दुओं का सबसे बड़ा पर्व होली 8 मार्च को पुरे देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। होली के दिन पूरे देश में रंगों और मस्ती का धमाल देखने को मिलता है। होली के फेस्टिवल में लोग पक्के रंगों का इस्तेमाल भी करते हैं। केमिकल वाले रंगों का उपयोग करने से हमारी स्किन और बालों को भी काफी नुकसान पहुंचता है। पक्के रंग से भले ही होली खेलने में काफी आनंद आता हो लेकिन यह बाल और स्किन के लिए बेहद हानिकारक और नुकसानदायक होता है। आइए जानते हैं होली के रंग से बाल और स्किन को बचाने के लिए कारगर उपाय।

Holi 2019 holi festival how to remove holi colour होली 2019 होली का त्योहार होली का रंग कैसे निकाले - News Nation

हर्बल कलर

how to make holi colors at home herbal colors significance | Holi Colors At Home: इस होली घर पर बनाएं तरह-तरह के रंग, बढ़ जाएगा चेहरे का निखार | Hindi News, लाइफस्टाइल

होली के दिन फेस और हेयर को प्रोटेक्ट करने के लिए हर्बल कलर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। हर्बल कलर से त्वचा और बालों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता है।

Also Read – कल है बेहद खास आंवला एकादशी (Rangbhari Ekadashi) व्रत, जानें सही पूजन विधि, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के अचूक उपाय

हर्बल शैंपू का करें इस्तेमाल

Herbal Shampoo: झड़ते बालों की समस्या को दूर करेगा ये हर्बल शैंपू, इस तरह से घर पर करें तैयार | How To Prepare Simple Easy 1 Herbal Shampoo At Home, this is

होली खेलने के बाद बालों में लगे पक्के कलर को हटाने के लिए बालों को जोर जोर से रगड़ना नहीं चाहिए। बल्कि हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। बालों को रगड़ने से उनकी जड़े कमजोर हो जाती है जिससे हेयर फॉल काफी हद तक बढ़ सकता है।

नारियल तेल का करें इस्तेमाल

Coconut Oil Uses For Skin And Hair Benefits - नारियल तेल के 7 फायदे, सांसों को बनाए ताजा और शेविंग क्रीम की तरह करें इस्तेमाल

होली खेलने से पहले आप अपने हेयर में नारियल का तेल जरूर लगाएं। इससे बालों को काफी ज्यादा नुकसान नहीं होगा। बालों में लगे तेल की वजह से बालों से होली का रंग बड़ी ही सरलता से हट जाएगा।

मुल्तानी मिट्टी

Best multani mitti face pack for Summer fuller's earth skin care benefits multani mitti face pack for all skin type in hindi: Multani Mitti: गर्मी में होने वाली स्किन संबंधी समस्याओं से

होली के दिन बालों से पक्के रंग को हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी का उपयोग चेहरे और बाल दोनों पर कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी लगाने से ये चेहरे और बाल के रंग को सोख लेता है जिससे बालों से और त्वचा से रंग जल्दी हट जाता है और किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होता है।

आंवले के पानी से करें हेयरवॉश

Amla water amazing health benefits Amala or gooseberry water control Diabetes reduce weight increase eyesight- बड़े काम है एक गिलास आंवले का पानी, आज ही से करें डाइट में शामिल - India

होली खेलने के बाद बालों से जिद्दी रंग हटाने के लिए आप आंवले के पानी से भी हेयरवॉश कर सकते हैं। आंवले के पानी से हेयर वॉश करने से बालों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।

Also Read: Holika Dahan 2023: होलिका दहन पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो जाओगे कंगाल, जीवन में आएगा घोर संकट

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Ghamasan.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।)