Sehore: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पदस्थ एक बाबू के ऊपर उस समय गाज गिर गई जब वह रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। कलेक्टर ने फौरन ही बाबू को निलंबित कर दिया है, जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय में बाबू निरंजन सिंह सोलंकी काम करवाने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ।
जो वीडियो सामने आया है उसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू निरंजन सिंह सोलंकी काम के एवज में एक व्यक्ति से पैसे लिए और वहां खुद अपनी कार में बैठकर इन पैसों को गिन रहा था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ बताया जाता है कि बाबू ने काम के एवज में 10000 की मांग की थी।
बताया जाता है कि, इस मामले में अभी तक कोई भी शिकायत नहीं हुई है। लेकिन मामला सामने आने के बाद एसडीएम अमन मिश्रा ने कलेक्टर को इस पूरे मामले से अवगत करवाया जीत के बाद कलेक्टर प्रवीण सिंह बाबू को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है जिससे आदेश जारी हो चुके हैं। प्रदेश में काम के एवज में रिश्वत लेने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं।