इंदौर लोकसभा हेतु सर्वप्रथम वचुनाव कार्यालय विधानसभा-३ में हुआ शुभारंभ 50 हजार से जितने का रखा लक्ष्य

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 22, 2024

इंदौर लोकसभा सर्वाधिक मतों से जिताने व पूरे भारत मे न.१ पर आने के लिए संकल्पित कार्यकर्ताओ के लिए लोकसभा को दृष्टि से विधानसभा वार चुनाव कार्यालय संचालित होंगे जिसमे विधायक गोलु शुक्ला जी के नेतृत्व में सर्वप्रथम विधानसभा-३ में हुआ शुभारंभ हुआ। विधानसभा-३ के कार्यालय वार रूम तरह है जहाँ पर विधानसभा-३ के दसो वार्ड की वोटर लिस्ट,लाभार्थियों,नव मतदाता- सीनियर सिटीजन की सूची रहेगी साथ ही लगातार बूथ विस्तारक को बूथों पर भेज कर सभी हारे/जीते बूथ पर ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करवाने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा,गोलु शुक्ला,सांसद प्रत्याशी शंकर लालवानी,मधु वर्मा जी,रवि रावलिया,गोपाल गोयल,गोविंद मालू,गोपी कृष्ण नेमा, कार्यक्रम मुख्य रूपसे दिनेश वर्मा,हरप्रीत सिंह बक्शी,ईश्वर बाहेती,भावना चौधरी,मनीष मामा,शिव वर्मा,दीपेंद्र सोलंकी,मृदुल अग्रवाल,पंखुड़ी दोषी,रूपा दिनेश पांडे,रंजना पिपले,यश शुक्ला,माधुरी जायसवाल,कमल शुक्ला,आशीष शर्मा,रितेश वीरांग,गजानंद गावड़े,सुरेश ताकलकर,सन्नी चौहान,राजेन्द्र केलोनिया,दिनेश गौड़, सौरभ मोदी,बंटी वर्मा,विनोद शर्मा,ललित यादव,बद्री यादव,जयेश परमार,शिव पॉल,संजय कौशिक,राहुल अवस्थी,माया खिंची,आवेश राठौर एवं युवा मोर्चा,महिला मोर्चा,अनुसूचित मोर्चा सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इंदौर लोकसभा हेतु सर्वप्रथम वचुनाव कार्यालय विधानसभा-३ में हुआ शुभारंभ 50 हजार से जितने का रखा लक्ष्य

कार्यक्रम का संचालन दिनेश वर्मा ने किया