शरीर पर कोरोना का नया असर, आंखों का पानी सूखा, धुंधला दिखने की बढ़ी समस्या

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 4, 2021
corona cases all over world

देशभर में कोरोना के रिकवरी रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन लाखों लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं. लेकिन कोरोना का खतरा अब भी बना हुआ है. कोरोना का संक्रमण मरीजों के शरीर के कई अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंचा रहा है. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में धुंधला दिखने या फिर सिर दर्द की शिकायत बढ़ती जा रही है. कोरोना मरीजों के साथ ही जो लोग पिछले काफी समय से घर के अंदर ही बैठकर काम कर रहे हैं, उनमें भी आंखों को लेकर समस्‍या बढ़ती जा रही है.

डॉक्‍टरों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में आंख के रोगियों की संख्या दो गुनी हो गई है. सर गंगाराम अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के प्रमुख डॉ. एके ग्रोवर के मुताबिक बच्चों में आंखों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. डॉ. ग्रोवर ने कहा कि “कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके लोगों में सिर दर्द की शिकायत देखी जा रही है. ऐसे मरीजों की जांच के बाद उन्‍हें न्यूरो और नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास भेजा जाने लगा है. हमें जानकारी मिली है कि आंख कमजोर होने के कारण ही मरीजों के सिर में दर्द हो रहा है. कोरोना का असर क्‍योंकि शरीर के हर अंग पर पड़ता है इसलिए आंखें भी पहले की तुलना में तेजी से कमजोर हो रही हैं. इसके साथ ही जिन मरीजों ने कोरोना के दौरान स्टेरॉयड का ज्‍यादा इस्‍तेमाल किया है उनकी आंखों पर भी बुरा असर पड़ा है.”