आज सावन का पहला सोमवार हैं। श्रावण मास भगवान महादेव को बेहद प्रिय होता है। सावन का महीना हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा आराधना की जाती है। साथ ही इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। सावन में सोमवार का बहुत ही विशेष महत्व होता हैं। जो भी सावन में पड़ने वाले सोमवार का व्रत सच्चे मन से करता है भोलेनाथ उसकी सारी मुरादें पूरी करते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार सावन के पहले सोमवार के दिन ग्रहों का विशेष संयोग भी बन रहा है। जिस तरह से सावन के पहले दिन कर्क राशि में बुध और सूर्य ग्रह की युति से बुधादित्य योग बना। ऐसे ही सावन के पहले सोमवार यानि आज के दिन श्रावण माह कृष्ण पक्ष की तृतीया को चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में गुरु पहले ही विरामान हैं। यहां दोनों ग्रहों की युति गजकेसरी योग बनाएगी। ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी योग को बहुत ही उत्तम योग माना गया है।
सावन सोमवार व्रत 2021 की तिथियां
सावन का पहला सोमवार- 26 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार- 02 अगस्त
सावन का तीसरा सोमवार- 09 अगस्त
सावन का चौथा सोमवार- 16 अगस्त
सावन सोमवार व्रत विधि
– सुबह जल्दी उठें और स्नान कर साफ सुथरे कपड़े धारण करें।
– पूजा स्थल को साफ कर वेदी स्थापित करें।
– फिर व्रत का संकल्प लें।
– सुबह शाम भगवान शिव की पूजा करें।
– तिल के तेल का दीपक जलाएं और भगवान शिव को फूल अर्पित करें।
– भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें। शनि चालीसा का पाठ करें।
– शिवलिंग का जलाभिषेक करें और सुपारी, पंच अमृत, नारियल एवं बेल की पत्तियां चढ़ाएं।
– सावन व्रत कथा का पाठ जरूर करें।
– शिव की आरती उतारें और भोग लगाएं।
– पूजा समाप्ति के बाद व्रत खोलें।
सावन सोमवार व्रत नियम
शिवजी की पूजा में केतकी के फूलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि केतकी के फूल चढ़ाने से भगवान शिवजी नाराज होते हैं। इसके अलावा, तुलसी को कभी भी भगवान शिवजी को अर्पित नहीं किया जाता है। साथ ही शिवलिंग पर कभी भी नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए। भगवान शिवजी को हमेशा कांस्य और पीतल के बर्तन से जल चढ़ाना चाहिए।
सावन सोमवार व्रत के लाभ
– कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है और चंद्र ग्रह से जुड़े सभी दोष दूर होते हैं।
– सावन सोमवार व्रत से अविववाहित लड़कियों को योग्य वर प्राप्त होता है।
– सावन सोमवार व्रत रखने वाले भक्तों का वैवाहिक जीवन सुखमय होता है।
– इस व्रत से नौकरी की समस्या का निदान होता है और व्यवसाय में लाभ मिलता है।
– सावन सोमवार व्रत से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।
– सोमवार व्रत से जीवन-मृत्यु के चक्र से छुटकारा मिल जाता है।