इंदौर: रेवांजलि नार्मदीय ब्राह्मण सृजन संस्था के तत्वावधान में इंदौर महिला उपाध्यक्ष सरिता साकल्ले द्वारा श्री गणेश जी की हस्त निर्मित मूर्तियों का निशुल्क वितरण नर्मदा मंदिर, डी सेक्टर बजरंग नगर, इन्दौर पर किया गया। 9 सितम्बर, गुरुवार को इस कार्यक्रम में समाज के काफी वरिष्ठ लोग गणेश जी की प्रतिमा लेने के लिए उपस्थित हूए।
दिनेश जी साकल्ले, अतुल केशरे, सरोज बाला राजवैद्य को सरिता अजय साकल्ले द्वारा विभिन्न स्थानों से पधारे गणेश भक्तों को विघ्नहर्ता गणपति जी की प्रतिमा निशुल्क भेंट की गई। समय सीमा के अंदर ही काफी लोग एकत्रित हो गए थे। गणपति जी की हस्त निर्मित 151 प्रतिमा भेंट करने के पीछे का उद्देश्य ब्राह्मण समाज की तरफ से संदेश देते हुए पर्यावरण की सुरक्षा हो, नदियों की स्वच्छता बनी रहे एवं नदियों का संरक्षण हो, नार्मदीय ब्राह्मण समाज का नाम रोशन रहे आदि संदेश दिये गये।
कई सामाजिक और आसपास के गणेश भक्तों को खाली हाथ लौटना पड़ा। 151 प्रतिमाएं कम पड़ गई। इसके लिए सरिता साकल्ले ने सभी से माफी मांगी और अगले साल और ज्यादा प्रतिमाएं बनाकर भेंट करने का आश्वासन दिया। यह जानकारी जितेन्द्र शिवहरे ने दी।
जितेन्द्र शिवहरे