इंदौर में कोरोना कहर, निगम द्वारा सैनिटाइजेशन जारी

Share on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव हेतु निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ ही शहर में लागू लॉक डाउन के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर साथ ही शहर में बनाए गए कैंटोनमेंट एरिया में 57 ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से ईएसआई एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में एवं ए डब्ल्यू एम द्वारा 9 ट्रैक्टर जिनमें 360 डिग्री मशीन के माध्यम से शहर के प्रमुख बाजारों स्थानों चैराहों पर तहत सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।

निगम द्वारा आज लॉकडाउन के दौरान शहर में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर, मुक्तिधाम, मुख्य मार्गो के साथ ही अन्य क्षेत्रो में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया जिसके तहत महावीर नगर, आदित्य नगर, मानवता नगर, विष्णुपुरी मेनरोड, ग्रेटर तिरूपति नगर, स्कीम नंबर 54, विष्णुपुरी, भंवरकुआ क्षेत्र, भोलाराम उस्ताद मार्ग, भंवरकुआ थाना क्षेत्र, सांई कृपा कालोनी, मुसाखेडी, श्याम नगर, श्री नगर, खजराना, जवाहर मार्ग, सुदामा नगर, अन्नपूर्णा रोड, सिरपुर, गुमास्ता नगर, चितावद, नवलखा चैराहा, राजीव गांधी प्रतिमा चैराहा व आस-पास क्षेत्र, तिलक नगर, गीता भवन, जंजीरवाला चैराहा, बाॅम्बे हाॅस्पिटल, लसुडिया, साउथ तुकोगंज, मल्हारगंज, सुखदेव नगर, बाणगंगा, तिलक नगर मुक्तिधाम, बाणगंगा मुक्तिधाम, लोहार पटटी, राजबाडा, यशवंत निवास रोड, रामबाग मुक्तिधाम व अन्य मुक्तिधाम के साथ ही संक्रमित क्षेत्रो में 57 ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई द्वारा एवं 9 ट्रैक्टर के माध्यम से एडब्ल्यूएम के द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों एवं मुख्य स्थानों साथ ही कैंटोनमेंट एरिया पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया, निगम द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।