गौ तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 19 गोवंश ले जा रहे 4 ट्रक पकड़े

Share on:

सादलपुर- पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार-गुरुवार की रात करीब 2.30 बजे सादलपुर चौराह्य महू-नीमच रोड पर गोवंश का अवैध परिवहन करते ट्रक को पकड़ा है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो आरोपी भागने में सफल हो गए। ट्रक में 19 गोवंश क्रूरतापूर्वक भरे मिले।

बताया जा रहा है कि गोवंश को ट्रक में जिले के सांभर से भरकर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। उक्त कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी शेरसिंह भूरिया व सादलपुर थाना प्रभारी सादलपुर चौधरी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सांभर से ट्रक क्रमांक पीबी 13 एडब्लू 8675 में गोवंश को अवैध तरीके से भरकर ले जाया जा रहा है।

तत्काल टीम गठित कर महू-नीमच रोड पर नाकाबंदी कर ट्रक को रोका गया। ट्रक के अंदर रस्सियों से बांधकर 19 गोवंश को भरा हुआ था। ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया। वहीं ट्रक से पशुओं को उतारकर बोधवाड़ा गोशाला में छुड़वाया। 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें से दो आरोपी फरार हो गए

जसवंतसिंह निवासी धशमेश नगर तहसील अहमदगढ़ जिला संगरूर पंजाब, दीपक पिता उपेन्द्र निवासी गुजरवाल जिला लुधियाना पंजाब, जसप्रीतसिंह पिता अवतार सिंह चहल निवासी घुंघराना जिला लुधियाना पंजाब, सादिक पिता हैदर खां निवासी सांभर जिला धार को गिरफ्तार किया है।