रिया और शोविक को हो सकती है 10-20 साल की जेल, ये है मामला

Ayushi
Published on:

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ें ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद से अदाकारा रिया चक्रबर्ती लगातार सुर्ख़ियों में हैं। इस केस में जांच पड़ताल के बाद रिया को इस माह की शुरुआत में गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। वहीं हाल ही में उनकी न्यायिक हिरासत को 6 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था। दूसरी ओर रिया एवं उनके भाई शौविक ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होनी थी, हालांकि मुंबई में भारी बारिश के कारण कल कोर्ट ने छुट्टी घोषित कर दी थी, जिससे कि इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी।

वहीं अब हाल ही में ये खबर सामने आ रही है कि एनसीबी की पड़ताल में रिया चक्रवर्ती के घर से एनसीबी ने डेढ़ किलो चरस जब्त की है। ये सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात है। इस खबर के बाद रिया और शोविक की समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद इन दोनों को 10 से 20 वर्ष तक की जेल हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक, एनसीबी के एक अफसर ने बताया कि सुशांत कि मौत से संबंधित किसी भी मामले में हम जांच नहीं कर रहे हैं तथा सुशांत की मौत से हमारा कोई ताल्लुक नहीं है। सुशांत की मौत का केस सीबीआई का है। हमारा मामला ड्रग कार्टेल का है। हम इस केस में ड्रग्स नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस केस में अब तक 19 व्यक्तियों को हिरासत में लिया जा चूका है तथा सभी के पास से ड्रग्स जब्त की गई है।

इस केस में हिरासत में लिए गए सभी अपराधियों के पास से ड्रग्स की रिकवरी की गई है तथा सभी पर एनडीपीएस एक्ट के ​तहत केस दायर किया गया है। इस केस में जिन भी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उन पर ड्रग्स की पेमेंट करने या आर्थिक सहायता करने का आरोप है। उन्होंने कहा कि शोविक ने ड्रग्स का प्रिक्योरमेंट किया था कि ऐसे में उसके अपराध को छोटा नहीं माना जा सकता है। ये सभी छोटे छोटे प्यादे हैं जो एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का भाग हैं। साथ ही मामले की जाँच लगातार की जा रही है।