बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वार्मअप मैच में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली। इस मैच में पंत ने फिफ्टी जमाई।
उप कप्तान हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का धूम-धड़ाका देखने को मिला है। भारतीय टीम शनिवार को अपना इकलौता वार्मअप मैच खेलने उतरी जिसमे दोनों बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। आपको बता दें की 32 गेंदों में पंत ने शानदार फिफ्टी जड़ दिया, वहीँ हार्दिक ने 23 गेंदों में 40 रन बनाए। दूसरी तरफ IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने 16 गेंदों में केवल 14 रन बनाए।