राहु के अशुभ प्रभाव से पाना है छुटकारा? तो करें ये उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी

Author Picture
By Swati BisenPublished On: June 19, 2025
Rahu Remedies

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु अशुभ स्थिति में हो, तो उसे जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राहु दोष के कारण व्यक्ति को मानसिक तनाव, आर्थिक तंगी, भ्रम की स्थिति, गुस्सा आने की आदत, रिश्तों में तनाव और नकारात्मक विचारों जैसी समस्याएं घेरे रहती हैं। कई बार तो व्यक्ति के नाखून भी बिना किसी वजह के टूटने लगते हैं, जो राहु के बुरे प्रभाव का संकेत माना जाता है।

राहु को शांत करने के प्रभावशाली उपाय


अगर आप भी राहु के बुरे प्रभाव से परेशान हैं, तो कुछ विशेष ज्योतिषीय उपायों को अपनाकर राहु को शांत किया जा सकता है और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

राहु बीज मंत्र का जाप करें

राहु के दोष को कम करने के लिए रोजाना 108 बार “ॐ रां राहवे नमः” बीज मंत्र का जाप करना चाहिए। यह मंत्र राहु को प्रसन्न करता है और मानसिक शांति प्रदान करता है। इस मंत्र का जाप सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर शांत वातावरण में करें।

शनिवार के दिन राहु व्रत रखें

राहु दोष को कम करने के लिए लगातार 18 शनिवार तक व्रत रखना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इस दिन सात्विक भोजन करें, पूजा-पाठ करें और राहु मंत्र का जाप करें। व्रत के दौरान अहिंसा और सत्य का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।

शिव पूजा से मिलेगा विशेष लाभ

राहु को भगवान शिव का भक्त माना गया है। ऐसे में यदि प्रतिदिन “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित किया जाए, तो राहु के अशुभ प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। सोमवार के दिन विशेष रूप से शिव पूजन करें।

दुर्गा चालीसा का पाठ करें

राहु की नकारात्मकता को दूर करने के लिए माता दुर्गा की उपासना भी अत्यंत प्रभावी मानी जाती है। प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें। इससे न केवल राहु शांत होता है, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है।

काले कुत्ते को खिलाएं मीठी रोटी

बुधवार से शुरू करके लगातार सात दिनों तक काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाना भी राहु दोष निवारण का एक सरल और कारगर उपाय है। यह उपाय करते समय मन में किसी का बुरा न सोचें और पूर्ण श्रद्धा से कार्य करें।

गोमेद रत्न धारण करें

राहु के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए गोमेद रत्न (Hessonite) पहनना लाभकारी होता है। इसे शनिवार के दिन मध्यम (मध्यमा) अंगुली में धारण किया जाता है। रत्न धारण करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषाचार्य से सलाह अवश्य लें।

बहते जल में नारियल प्रवाहित करें

शनिवार के दिन एक काले कपड़े में नारियल बांधकर बहते जल में प्रवाहित करें। यह उपाय राहु के दोष को शांत करता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाता है। इस उपाय को करते समय राहु मंत्र का जाप भी करें।

Disclaimer : यहां दी गई सारी जानकारी केवल सामान्य सूचना पर आधारित है। किसी भी सूचना के सत्य और सटीक होने का दावा Ghamasan.com नहीं करता।