MP

इन राशिवालों के लिए आज है ख़ास दिन, ये है वजह

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 2, 2021
rashifal

मेष : कुछ खास लोगों से जुडेंगे। मूर्ख व्यक्तियों से पीछा छूटेगा। निकटस्थ यात्रा फायदेमंद रहेगी। फ्रेंड सर्कल बढ़ाने से फायदा मिलेगा।

वृषभ : काम से काम रखेंगे तो फायदे में रहेंगे। मुफ्त में सलाह देना छोड़ें अर्थ का अनर्थ निकलेगा। सरकारी अफसरों संग सूझ-बूझ से चलें।

इन राशिवालों के लिए आज है ख़ास दिन, ये है वजह

मिथुन : बिजनैस में नजदीकी मित्रों की सलाह मानें। अंधविश्वास से बचें व समझदारी से काम लें। स्टूडैंट्स को मेहनत से सफलता मिलेगी।

कर्क : आत्मविश्वास से कार्य करें और घर के अधूरे काम निपटा दें। कानूनी विवाद सुलझेंगे। रूठे स्वीट हार्ट को मनाने में कामयाबी मिलेगी।

सिंह : शाम को एनर्जेटिक व कॉन्फिडेंट फील करेंगे। दूसरों के काम में टांग अड़ाने से बचें। शाम को सोशल गैदरिंग में जाने का मौका मिलेगा।

कन्या : दोस्तों व् सहकर्मियों का अनकंडीशनल सपोर्ट मिलेगा। सभी को धन्यवाद दें। किसी को भी कम न आंके। सफलता से सुकून मिलेगा।

तुला : लेन-देन पर पूरा ध्यान दें। टैक्स के मसले ठीक करें। प्रोफैशनल डील हेतु समय अनुचित है। बिजनैस एक्टिविटी बढ़िया मुनाफा देंगी।

वृश्चिक : टीम वर्क में गलतफहमियां आएंगी। आत्मविश्वास रखकर करियर व रोमांस के मामले सुलझाएं। सीनियर्स को नए आइडिया दें।

धनु : फाइनैंशियल मामले सैटल होंगे। पैंडिंग वर्क को दम लगाकर कम्प्लीट करें। रिलेशनशिप को सीरियसली लें। पेपरवर्क जल्दी से पूरा करें।

मकर : करीबी दोस्तों से फाइनैंशियल सलाह लें। बिजनैस में हुए मुनाफे का री-इन्वैस्टमैंट लाभदायक रहेगा। अकाउंटेंट से राय मशविरा ज़रूर करें।

कुंभ : परिजनों की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करें। नए आइडियाज खास मौकों के लिए सुरक्षित रखें। अर्जेंट वर्क कल पर छोड़ दें।

मीन : जरूरी मामलात पर राय मजबूत बनाने में कामयाब होंगे। सहकर्मी आप पर पूरा विश्वास कर पाएंगे। नए आइडियाज लिखकर रखें।

पंडित राज रामचंद शास्त्री

*नोट : हमारे द्वारा भेजी गई राशिफल में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी पंडित जी या ज्योतिषी से मिल सकते हैं।