Sugar Tricks : शक्कर है बड़े काम की चीज, दोष दूर के साथ करेगी मालामाल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 4, 2022

नई दिल्ली : अभी तक आपने शक्कर का उपयोग रसोई घरों में मिठास बढ़ाने के लिए होते हुए देखा होगा पर आज हम आपको इससे जुड़ी एक चौकाने वाली जानकरी देने जा रहे है, जिससे आप रातोंरात मालामाल हो सकते है और जल में शक्कर के कुछ दाने मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य देने से ग्रह दोष से मुक्ति पा सकते है।

1. जल्द होगी लक्ष्य प्राप्ति
अगर आप बार-बार प्रयासों के बाद भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल हो रहे हैं या फिर कारोबार में आपको लगातार हानि हो रही है तो हर शुक्रवार आंटे और चीनी की रोटी बनाकर कौवों को खिलाएं, जिससे आपके कारोबार में आ रही सभी समस्याएं दूर होंगी।

Must Read : अलविदा सुरेश गंगवाल, ‘मैं बदलकर लिबास आता हूँ, जिंदगी इंतज़ार करो मेरा’- नरेन्द्र वेद नकुल पाटोदी

2. राहु की बाधा करे दूर
कुंडली में राहु की बाधा को दूर करने के लिए ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शक्कर बहुत ही कारगार उपाय है। इस उपाय के लिए आप रात को सोते समय लाल कपड़े में शक्कर बांधकर तकिए के नीचे रख लें, जिससे राहु के नकारात्मक प्रभाव काम हो जायेंगे और आपको दोष में राहत मिलेगी।

3. कारोबार में आ रही रुकावट
यदि आपकी कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से बार बार कारोबार में रुकावट उत्पन्न हो रही है, तो रोजाना तांबे के गिलास में चीनी पानी का घोल बनाकर पिएं और सूर्यदेव को तांबे के लोटे में शक्कर के कुछ दाने मिलाकर अर्घ्य दें। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की दृष्टि मजबूत होती है।

Must Read : International Women’s Day विशेष: पढ़िए Indore ने कैसे महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर !

4. शनि दोष से मुक्ति पाएं
आमतौर पर आपने देखा होगा शनि दोष से आजकल सभी परेशान है ऐसे में इससे मुक्ति के लिए भी शक्कर का टोटका आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस उपाय के लिए नारियल में शक्कर का बूरा मिलाकर चीटियों को खिलाएं और शनि दोष से मुक्ति पाएं। आपको बता दें शनि की साढ़ेसाती का सामना कर रहे लोगों को रोजाना ये उपाय करना चाहिए ताकि यह दोष आप पर भारी ना हो।