हमसफर समाजसेवी संस्था इंदौर द्वारा रविवार को विवाह योग्य युवक युवतियों का तृतीय परिचय सम्मेलन सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

RishabhNamdev
Published:

इंदौर: हमसफर समाजसेवी संस्था इंदौर द्वारा 29 अक्टूबर रविवार को संत रविदास वंशीय अनुवाई समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का तृतीय परिचय सम्मेलन गांधी हाल परिसर एमजी रोड इंदौर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ |

इस परिचय सम्मेलन में इंदौर शहर के अलावा देवास ,उज्जैन, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, चंदेरी आदि शहरों एवं राजस्थान, गुजरात ,उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से भी बड़ी संख्या में प्रत्याशी गण तथा उनके परिवार सहित समाज जन उपस्थित हुए|

हमसफर समाजसेवी संस्था इंदौर द्वारा रविवार को विवाह योग्य युवक युवतियों का तृतीय परिचय सम्मेलन सफलतापूर्वक हुआ संपन्न हमसफर समाजसेवी संस्था इंदौर द्वारा रविवार को विवाह योग्य युवक युवतियों का तृतीय परिचय सम्मेलन सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

सम्मेलन में 500 से ज्यादा प्रविष्टियां संस्था को प्राप्त हुई एवं उनमें से लगभग 70 से 80 अभिभावकों द्वारा अपने युवक युवतियोंके लिए रिश्तो की सहमति बनी जो की संस्था के लिए अच्छी सौगात है|

उपरोक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष एचडी चंद्रव|ल एवं महामंत्री श्री नरेश मुंद्रे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञापन विज्ञप्ति में दी गई |कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें| सचिव नरेश मुंद्रे हमसफर समाजसेवी संस्था इंदौर