अक्टूबर में चार बार बदलेगी शुक्र की चाल, इन 3 राशियों की बदल जाएगी किस्मत, मिलेगा मान-सम्मान

Author Picture
By Swati BisenPublished On: September 15, 2025
Shukra Gochar 2025

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्टूबर का महीना बेहद खास रहने वाला है। सितंबर की तुलना में यह माह अधिक महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस दौरान कई ग्रहों का गोचर होने के साथ-साथ नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार भी पड़ रहे हैं। खास बात यह है कि अक्टूबर 2025 में शुक्र देव का चार बार गोचर होने जा रहा है। शुक्र को ज्योतिष में ऐश्वर्य, प्रेम, सुंदरता, भौतिक सुख-सुविधा और वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है। ऐसे में इस पूरे महीने शुक्र की स्थिति कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाली है।


कब-कब होगा शुक्र गोचर?

द्रिक पंचांग के अनुसार, 6 अक्टूबर 2025 को शाम 6 बजकर 12 मिनट पर शुक्र उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 9 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर शुक्र कन्या राशि में गोचर करेंगे और पूरे माह यहीं रहेंगे। इसके साथ ही 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर शुक्र का हस्त नक्षत्र में और फिर 28 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर चित्रा नक्षत्र में गोचर होगा। इस प्रकार अक्टूबर माह में कुल चार बार शुक्र का स्थानांतरण होगा, जिसका सीधा असर सभी राशियों पर पड़ेगा।

हालांकि ज्योतिषीय दृष्टि से यह गोचर खासतौर पर मेष, धनु और कुंभ राशि के लिए बेहद शुभकारी रहने वाला है। आइए जानते हैं इन तीन राशियों को क्या विशेष लाभ मिलेगा।

मेष राशि

शुक्र के प्रभाव से मेष राशि वालों को अक्टूबर में कई प्रकार से राहत मिलेगी। लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे और नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन के योग बनेंगे। इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन भी बेहतर रहेगा। जो लोग प्रेम संबंधों में हैं, उनके लिए यह समय विवाह की दिशा में सकारात्मक रहेगा। विवाहित जातकों के रिश्ते और मजबूत होंगे और आपसी समझ भी गहरी होगी।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह माह कई मायनों में शुभ रहेगा। शुक्र की कृपा से रुके हुए कार्य गति पकड़ेंगे और कारोबारियों को प्रतिस्पर्धा से राहत मिलेगी। इस दौरान विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल होगा और उन्हें मनचाही सफलता मिल सकती है। स्वास्थ्य के लिहाज से भी स्थिति बेहतर होगी और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे जातकों को राहत महसूस होगी।

कुंभ राशि

अक्टूबर में शुक्र देव का बार-बार गोचर कुंभ राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी रहेगा। विरोधियों के शांत होने से कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी और व्यापार में लाभ के नए अवसर सामने आएंगे। युवाओं को करियर में बड़ी उपलब्धि मिल सकती है और समाज में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरी कर रहे जातकों के लिए आय में वृद्धि और स्थिरता का समय रहेगा। वहीं वैवाहिक जीवन भी सुखद रहेगा और प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी।

Disclaimer : यहां दी गई सारी जानकारी केवल सामान्य सूचना पर आधारित है। किसी भी सूचना के सत्य और सटीक होने का दावा Ghamasan.com नहीं करता।