MP

Numerology 09 December: इन मूलांक वाले जातकों को व्यवसाय में मिलेगी धन संबंधी सफलता, पूरे होंगे रुके हुए सभी कार्य, आपसी मन मुटाव होगा समाप्त

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: December 9, 2023

 

Numerology Prediction 09 December: अंक ज्योतिष में आज हम बात करेंगे उन भाग्यशाली जातकों की जिन्हें अपने जन्म दिनांक की तिथि से जानने को मिलेगा आज का अंक राशिफल।

मूलांक 6

Numerology 09 December: इन मूलांक वाले जातकों को व्यवसाय में मिलेगी धन संबंधी सफलता, पूरे होंगे रुके हुए सभी कार्य, आपसी मन मुटाव होगा समाप्त

मूलांक 6 वाले जातकों के जीवन में आएगी सफलता। आज आपका मन हंसी खुशी के माहौल में व्यतीत होगा। जिसके चलते आपको अपनी वाणी पर अच्छा खासा विवाद देखने को मिल सकता हैं। इसलिए सोच समझकर ही अपने मुंह से कोई ऐसा शब्द बाहर निकल सकता हैं जो आपके लिए विवाद खड़ा का कर सकता हैं। किसी की भी आज्ञा या सीख की अवज्ञा न करें। सबका सम्मान करें।

मूलांक 7

मूलांक 7 वाले जातकों को आज अपने कार्यस्थल पर निराशा से बचने हेतु कही बाहर जाना पड़ेगा जिसके चलते आपको निराशा का कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा और आप निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे। आपका टाइम टेबल और सारे मैनेजमेंट को देख आपको काफी प्रसंशा सुनने को मिल सकती हैं।

मूलांक 8

मूलांक 8 वाले जातकों को अपने घर परिवार समेत बॉस पाइलेगा अद्भुत साथ जिसके चलते आप और भी ज्यादा मन लगेगा और आप काम में किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी नही आने दोगे और प्रसन्नता के साथ सारे कार्य पूर्ण होते दिखाई देंगे। इन मूलांक वाले जातकों को व्यवसाय में मिलेगी धन संबंधी सफलता, पूरे होंगे रुके हुए सभी कार्य, आपसी मन मुटाव होगा समाप्त।