Numerology 14 December: इन मूलांक वाले जातकों को दान पुण्य से होगा जबरदस्त लाभ, व्यवसाय में होगी उन्नति, धनकोष में वृद्धि के आसार

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 14 December: आज मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर हम करेंगे उन जातकों की जिन्हें अपनी जन्म दिनांक से प्राप्त किसी एक अंक अर्थात उनकी बर्थ डेट से प्राप्त या संबंधित कोई एक नंबर ही न्यूमरोलॉजी अर्थात अंक ज्योतिष कहलाती हैं।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों को आज पूरा दिन शुभ समाचार सुनने को मिलने वाले हैं। जिससे आपका मन अति उत्साहित होगा। आपके जीवन में छा रहे गम के ढेरों बादल पल में समाप्त हो जाएंगे। आज किसी रिलेटिव्स या बाहरी व्यक्ति से चल रही किटपिट खत्म हो जाएगी। कारोबार में चल रहा नफा नुकसान जल्द ही ठीक हो जाएगा एवं आप फिर से अपना वर्चस्व स्थापित करने में कायम हो जाओगे।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छे प्रस्ताव लेकर आया हैं। जिसके चलते आपको आज के दिन जॉब की कमी नहीं होगी और आप सब बढ़िया तरीका आजमाकर व्यवस्थित रूप से अपने हर एक कार्य को व्यवस्थित रूप दे सकोगे और अपने ऊपर वर्क लोड या वर्क प्रेशर नहीं आने दोगे। दान पुण्य से होगा जबरदस्त लाभ।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को आज जिस क्षेत्र में हाथ डालेंगे उसमें सफलता मिलती हुई नजर आएगी। दरअसल आज आपको राजनीति के क्षेत्र में बुलावा आ सकता हैं। आज आपको कोई गुड न्यूज मिल सकती हैं। आज आपको नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती हैं। वहीं आज का दिन रोमांस के लिए काफी शुभ रहने वाला हैं।