MP

Numerology 21 September: इन मूलांक वाले जातकों के जीवन में आएगी खुशहाली, दरिद्रता होगी समाप्त, धन संपदा में वृद्धि के आसार

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: September 21, 2023

Numerology September 21 : मूलांक राशिफल अर्थात अंक ज्योतिष का जातकों के जीवन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता हैं। जिससे हम ग्रहों के विषय में विस्तार से जानना न्यूमरोलॉजी कहलाता हैं।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को मिलेगी कोई बड़ी ऑपर्च्युनिटी।सफलता के खुलेंगे सभी द्वार। अपने गर्म व्यवहार को शांत रख कर किसी भी महत्वपूर्ण पहलू पर फैसला लें। अन्यथा कोई बड़ी हानि आप के साथ घटित हो सकती हैं। दरिद्रता होगी समाप्त, धन संपदा में वृद्धि के आसार

मूलांक 7

Numerology 21 September: इन मूलांक वाले जातकों के जीवन में आएगी खुशहाली, दरिद्रता होगी समाप्त, धन संपदा में वृद्धि के आसार

मूलांक 7 वाले जातकों को किसी बड़ी सफलता के लिए रखना होगा थोड़ा सब्र। आस्था और विश्वास के साथ किया गया प्रत्येक कार्य जातकों को बुलंदी की ओर ले जाएगा। आपके लिए श्रेष्ठ होगा। यदि आप किसी गरीब को जरूरतमंद या निर्धन व्यक्ति को भोजन जरूर कराएं।

मूलांक 9

मूलांक 9 वाले जातकों को लंबे समय से हो रही अनहोनी से आज मिलेगी मुक्ति। भक्ति भाव से करें भगवान का पूजन। मिलेगा परम आशीष। अवसरों की भरमार के चलते खुदको भटकने न दें। जिससे हर कोई आपके व्यक्तित्व की प्रशंसा करेगा। इन मूलांक वाले जातकों के जीवन में आएगी खुशहाली।