MP

Numerology 21 July : इन मूलांक वाले जातकों की लगेगी लॉटरी, होगी बेशुमार धन-दौलत की बारिश, कार्यक्षेत्र में मिलेगी अपार सफलता

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 21, 2023

Numerology 21 July : चलिए जानते हैं, आज 21 जुलाई दिन शुक्रवार को अंक ज्‍योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं, तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं। किस मूलांक को मिलेगी आज सफलता और आज किसे करना होगा कठिन परिश्रम।

मूलांक 1

आज मूलांक 1 वाले नौकरी पेशा लोगों के लिए दिन आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आज के दिन आपके पास पैसा आएगा तो सही पर ज्यादा समय टिक नहीं पाएगा। पैसा खर्च भी होगा और लाभ भी मिलेगा। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन संभव है, परिश्रम की अधिकता रहेगी। आज आपको अपनी माता का सानिंध्य व स्नेह दोनों मिलेगा। ये सप्ताह आपके धन में वृद्धि की प्रबल संभावना बनी हुई है। आज आपको आपके बिजनेस क्षेत्र या फिर जॉब के स्थल पर अफसरों का सहयोग मिलेगा।

मूलांक 3

Numerology 21 July : इन मूलांक वाले जातकों की लगेगी लॉटरी, होगी बेशुमार धन-दौलत की बारिश, कार्यक्षेत्र में मिलेगी अपार सफलता

आज मूलांक 3 वाले जातकों के जरूरी काम काज में बॉस की ओर से सहायता मिलने वाली है। ऐसे में कुछ दूसरे लोगों को कुछ परेशानी हो सकती है। फैमली में किसी के लिए जरूरी चीजों की लिस्ट बनाने का दिन है। आज धार्मिक रुप से अधिक मजबूत दिखाई देंगे। नौकरी में चले आ रहे उतार-चढा़व परेशानी का सबब बन सकते हैं। होगी बेशुमार धन की होगी बौछार। आज आपकी सभी परेशानियों ख़त्म हो जाएंगी।

मूलांक 5

मूलांक 5 वालो के लिए का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपके बाहरी संपर्क से काम बन सकते हैं। कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम मिलने की जरूरत होगी। अधिकारों को लेकर आज आप परेशानी का अनुभव कर सकते हैं। मन के अनुसार ज्यादा काम न बन पाने से परेशानी भी होगी। आज कार्यक्षेत्र में आपकोअपार सफलता मिलेगी। आज का दिन वैवाहिक संबंधों के लिए खास रहने वाला है।