Numerology : इन 3 तारीखों में जन्में लोग अक्सर बनते है करोड़पति, सुख-सुविधाओं से भरा रहता है जीवन

Author Picture
By Raj RathorePublished On: February 22, 2025
Numerology

Numerology : एक व्यक्ति के भविष्य और जीवन के बारे में अनुमान लगाने के लिए अक्सर अंक ज्योतिषी ( Ank Jyotish ) की मदद ली जाती है. जन्म तारीख की सहायता लेकर इस विद्या से किसी भी तारीख पर जन्मे व्यक्ति के बारे में कई जानकारियां निकाली जा सकती है. इसमें जन्म तिथि के अंको को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है. मूलांक सभी नौ ग्रहों से संबंधित होता है. इसकी मदद से हम किसी भी व्यक्ति के जीवन, व्यवहार, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में पता लगा सकते है.

मूलांक 6 ( Mulank 6 )

आज हम बात करेंगे मूलांक 6 वाले लोगों के बारे में. महीने की 6, 15 और 24 तारीख को जन्में लोग मूलांक 6 के होते है। इन सभी तारीखों को आपस में जोड़ने से 6 ही आता है. इन तारीखों पर जन्में अधिकतर लोगों का जीवन सुख-सुविधाओं से भरा होता है. इनके जीवन में किसी भी चीज की कमी ज्यादा देर तक नहीं रहती है.

सबसे ज्यादा मेहनती

6 नंबर शुक्र का अंक है जिसकी वजह से इस मूलांक के लोग बेहद ही मेहनती होते है. जीवन में ये लोग अपनी मेहनत से हर लक्ष्य को हासिल करने का दम रखते है. मेहनत करने की इसी आदत की वजह से इनके जीवन में हमेशा धनलाभ के साथ सकरात्मक मौहाल बना रहता है.

व्यक्तित्व करता है आकर्षित

मूलांक 6 के लोगों का व्यक्तित्व यानी पर्सनालिटी काफी आकर्षक होती है। जिसकी वजह से ये लोग कई लोगों के दिल में भी जगह बना लेते है. Attractive पर्सनालिटी होने की वजह से इन लोगों को जीवन में दोस्तों की कमी कभी नहीं खलती है.

भाग्य का रहता है साथ

इस मूलांक के लोगों को जीवन में हमेशा भाग्य का साथ मिलता है। जन्म से ही सुख-सुविधाओं से भरा हुआ जीवन मिलता है. भाग्यशाली होने की वजह से इन लोगों की आर्थिक स्थिति जीवनभर मजबूत ही रहती है.

पैसे खर्चा करने में भी आगे

जन्म से ही आरामदायक जीवन जीने की इच्छा रखने वाले इस मूलांक के सभी लोग बहुत ही ज्यादा खर्चीले होते है. इन लोगों के जीवन में जितनी जल्दी से धन आता है उतनी जल्दी ये खर्च करने को भी तैयार रहते है.

(Disclaimer : इस लेख में लिख गई जानकारी पंचांग, ज्योतिष और धार्मिक ग्रंथों पर आधारित है, Ghamasan.com किसी भी बात की पुष्टि नहीं करता है. हमारा उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है। इस पर अमल करने से पहले किसी पंडित या ज्योतिषी से संपर्क करना सही रहेगा.)