Indore News: गिनीज बुक में शामिल होगा इंदौर का नाम, सबसे लंबे समय चलने वाले योग सेशन का बना रिकॉर्ड

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 23, 2021

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत विश्व की पहली सूर्य किरण Gisborne NZ से योग प्रारंभ हुआ जो भारतीय समय 12.55 मध्य रात्रि 21जून का था. Gisborne से सुमन कपूर ने सूर्य दर्शन करवाए अमेरिका के कृष्णन रंगराजन ने सूर्य मंत्र से योग दिवस की शुरुआत की।कृष्णा मिश्रा गुरुजी योग गीत गा कर योग दिवस की शुरुआत की विश्व योग दिवस का समापन 22जून को 2.14 मिनिट पर हुआ. 25घंटे से अधिक योग फॉर वेलनेस का संदेश कृष्णा मिश्रा गुरुजी द्वारा विश्व के अलग अलग वर्गो को योगासन योग का संदेश दिया भारत में सुबह चंडीगढ़ पीआरसी मोहाली के कर्नल गुरु क्रीत सिंह ने कर्नल यहां दिव्यांग फौजी रहते है जो पूरी तरह से दिव्यांग हे योग दिवस का कृष्णा गुरुजी का सेशन उन में उनके परिवार जनो में एक योग ऊर्जा का संचार किया हमने भी इसका लाभ लिया.


उपरोक्त सेशन वेस्टर्न कमांड के आर्मी कमांडर आरपी सिंह की अनुमति से हुआ.अगला सेशन जिसमे बॉडी शाइन योगा सेंटर दुबई द्वारा हुआ सुदेश गुप्ता ने ओरेगनाइज किया थाजिसमे संसद शंकर लालवानी भी उपस्थित हुए,अगला सेशन विश्व की फाइनेशियल कंपनी अर्नेस्ट एंड यंग के चार्टेड अकाउंट के साथ हुआ जिसमे कपिल बगड़िया सीएफओ गुड़गांव ने कहा योग के आसान प्राणायाम का ज्ञान तो अधिकतर लोगों को था ।पर अधिकांश लोग सिर्फ रोग दूर होगे इसलिए कर रहे थे पर आज आपके सेशन से योग को अपनी जीवन का हिस्सा बनाएंगे ।कृष्णा गुरुजी के योग ध्यान से सभी को मानसिक शांति का अनुभव हुआ
अगला सेशन देहली की मिस मैडम हेल्थ वेलनेस के साथ हुआ जिसमे कंपनी का स्टाफ एवम साथ ही घर घर कोविड समय में जा कर कटिंग करने वाले भी शामिल था.

अगला सेशन शनि नव ग्रह मंदिर में बटुक ब्राह्मणों द्वारा योग आसन कर हुआ जिसमे योग प्राथना दूसरा महामारी मुक्ति की प्राथना हुई
अगला सेशन सामाजिक न्याय विभाग के दिव्यांग दिव्यांग हितार्थ संस्थाओं के लिए हुआ जिसमे दिव्यांग बच्चो ने कुछ आसान कर बताए
सक्षम संस्था की राष्ट्रीय महा सचिव स्वाति धारे ।सामाजिक न्याय विभाग की jd सुमित्रा तिर्की बैक ने विचार योग पर विचार रखे
अगला सेशन शहर के सीएचएल हॉस्पिटल के मरीजों डॉक्टर स्टाफ के साथ हुआ जिसमे राजेश भार्गव उपस्थित थे एवम दवा के साथ योग वैक्सीन का संदेश दिया.

अगला सेशन रोटरी इंटरनेशनल 3040 मंडल के साथ हुआ जिसमे सभी उपस्थिति रोटेरियन ने प्राणायाम आसन कर ध्यान किया. अगला सेशन 9से अधिक देशों के लोगो के साथ संजीव चतुर्वेदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कॉर्डिनेटर इंडियन एंबेसी थाइलैंड से ज्वाइन कर योग की सक्षमता को बताया।नागपुर की डॉक्टर जयश्री ने योग को धन्य वाद दिया की में आज आपके बीच हु तो योग के कारण योग ध्व्या.

इतना लम्बा ऑनलाइन योगा सेशन अलग अलग वर्गो के साथ का दावा कृष्णा मिश्रा गुरुजी ने गिनीस बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने का किया हे। कोविड महामारी के कारण देरी होगी