MP

दादागुरु श्रीराजेंद्रसूरीश्वर महाराज की भव्य अंगरचना

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 13, 2023

शैलेष अम्बौर ने बताया की आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर द्वारा निर्मित गुरु श्रीराजेंद्रसूरी आराधना भवन तिलक नगर इंदौर में साध्वीवर्या श्री रत्नरेखा श्रीजी मा.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में पजूषण पर्व के दूसरे दिन महावीर स्वामी भगवान के ऊपर प्रवचन दिए गए जिसमें काफी संख्या में श्रावक वह श्राविका उपस्थित थे।

प्रवचन में केसर की प्रभावना चांदी के सिक्के के की प्रभावना जयसिंह जैन टांडा वाले की तरफ से दी गई दादा गुरूदेव की भव्य अंगरचना की गई प्रति दिन पूजा अंगरचना व अनेक तरह के संस्कृति प्रोग्राम हो रहा है 16-09-2023 को भव्य जन्मवाचक सुबह 10 बजे व सपनाजी के चढ़ावे पालनाजी का झुलाने का प्रोग्राम भव्य रूप से मनाया जावेगा।