मिथुन राशि में गुरु-शुक्र की युति से बनेगा गजलक्ष्मी राजयोग, इन चार राशियों को हर काम में मिलेगी सफलता, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन

गजलक्ष्मी राजयोग 26 जुलाई से मिथुन राशि में गुरु और शुक्र की युति से बन रहा है, जो 21 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। यह योग मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से सौभाग्य, करियर प्रगति, आर्थिक लाभ और पारिवारिक सुख लेकर आएगा।

swati
Published:

Gajlaxmi Rajyog : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह हर महीने एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, जबकि गुरु ग्रह (बृहस्पति) को एक राशि परिवर्तन में लगभग एक वर्ष का समय लगता है। वर्तमान समय में गुरु ग्रह मिथुन राशि में विराजमान हैं।

26 जुलाई से शुक्र ग्रह भी मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएगा, जिससे 12 साल बाद मिथुन राशि में गुरु और शुक्र की युति से एक विशेष योग बन रहा है, जिसे गजलक्ष्मी राजयोग कहा जाता है। यह योग 21 अगस्त तक प्रभावी रहेगा और इसके कारण कई राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

मिथुन राशि

गजलक्ष्मी राजयोग मिथुन राशि के जातकों के लिए अत्यंत सौभाग्यशाली समय लेकर आ रहा है। इस दौरान लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे और भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आय में वृद्धि के साथ-साथ व्यवसाय में सरकारी प्रोजेक्ट या टेंडर मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी हो सकती है, वहीं अविवाहित जातकों के लिए विवाह के अवसर बनेंगे।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए भी यह समय वरदान साबित होगा। करियर में उल्लेखनीय प्रगति होगी, व्यवसाय में सफलता के अवसर बढ़ेंगे। नौकरीपेशा लोगों को नई नौकरी या प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे, वहीं बेरोजगारों के लिए बेहतर प्रस्ताव आ सकते हैं। आय के नए स्रोत खुलेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहेगा तथा मन प्रसन्नचित्त रहेगा। विवाह के प्रस्ताव भी इस दौरान संभव हैं।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह योग व्यापक लाभ लेकर आएगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और निर्णय क्षमता मजबूत होगी। उच्च शिक्षा या विदेश अध्ययन के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। अध्यात्मिक और भौतिक सुखों में संतुलन बना रहेगा। संतान से जुड़ी शुभ खबर मिल सकती है। कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां और पदोन्नति के मौके मिलेंगे। वेतन वृद्धि के साथ-साथ यात्रा का योग भी इस अवधि में बना है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए यह समय आर्थिक समृद्धि और करियर के लिहाज से अत्यंत शुभ रहेगा। नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि के अवसर प्राप्त होंगे। शिक्षा में सफलता और भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में सुधार और पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी। यदि किसी को उधार दिया हुआ पैसा लंबित है तो वह वापस मिलने के योग बन रहे हैं। निवेश के लिए यह समय उपयुक्त है, जो भविष्य में लंबे समय तक लाभदायक सिद्ध होगा।

 

Disclaimer : यहां दी गई सारी जानकारी केवल सामान्य सूचना पर आधारित है। किसी भी सूचना के सत्य और सटीक होने का दावा Ghamasan.com नहीं करता।