होली से पहले बनेगा गजकेसरी राजयोग, इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत, होगा जबरदस्त धनलाभ

Gajkesari Rajyog : होली के त्योहार से पहले वृषभ राशि में चंद्रमा-गुरु की युति होने से गजकेसरी राजयोग बनता हुआ दिख रहा है. इस राजयोग के बनने से तीन राशियों के जातकों का जीवन पलट जाएगा.

Raj Rathore
Raj Rathore
Published:

Gajkesari Rajyog : ज्योतिष गणना के मुताबिक, अगले महीने होली ( Holi 2025 ) से पहले 5 मार्च को वृषभ राशि ( Taurus ) में चंद्रमा प्रवेश करेंगे जहां देवगुरु बृहस्पति पहले से ही विराजमान है. इस तरह चंद्रमा और गुरु के साथ में आ जाने से गजकेसरी राजयोग (Gajkesari Rajyog) का निर्माण होगा. इस राजयोग के बनने से माँ लक्ष्मी की असीम कृपा मिलती है. गजकेसरी राजयोग की वजह से 3 राशियों की किस्मत बदल जाएगी. जानिए कौनसी तीन राशियों के जातकों के जीवन में खुशहाली आने वाली है.

Gajkesari Rajyog से इन राशियों का बदल जाएगा जीवन

मेष राशि ( Aries )

इस राशि के जातकों को गजकेसरी राजयोग बनने से जबरदस्त फायदा होता हुआ दिख रहा है. व्यापार में आमदनी बढ़ने के साथ ही बिजनेस बढ़ाने के कई अवसर मिल सकते है. नौकरीपेशी लोगों के लिए भी कोई बड़ी खुशखबरी दफ्तर में उनका इंतजार कर रही है.

कर्क राशि ( Cancer Zodiac )

वृषभ राशि में गजकेसरी राजयोग बनने से जातकों को धनलाभ होने की संभावनाएं है. व्यापार में अटका हुआ पैसा मिलने की उम्मीद की जा सकती है. कई रुके भी काम भी अपने आप बन जाएंगे। नौकरीपेशी लोगों का सैलरी बढ़ने का इंतजार भी खत्म हो सकता है.

कन्या राशि ( Virgo )

इस राशि के जातकों के जीवन में गजकेसरी राजयोग (Gajkesari Rajyog) न सिर्फ धनलाभ लाएगा बल्कि वैवाहिक शांति भी देगा. घर में खुशहाली के माहौल के साथ परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. धनलाभ जरूर होगा लेकिन जातकों को फिजूलखर्ची से बचकर रहने की सहला है. खर्च पर नियंत्रण करने से घर में लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

(Disclaimer : इस लेख में लिख गई जानकारी पंचांग, ज्योतिष और धार्मिक ग्रंथों पर आधारित है, Ghamasan.com किसी भी बात की पुष्टि नहीं करता है. हमारा उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है। इस पर अमल करने से पहले किसी पंडित या ज्योतिषी से संपर्क करना सही रहेगा.)