खूब पैसा कमाने के लिए नवरात्रि के नौ दिन करें ये उपाय, कंगाली होगी दूर

Pinal Patidar
Published on:

Chaitra Navratri ke Upay : आज यानी शनिवार को देशभर में हिंदू नववर्ष का पर्व मनाया जा रहा है। साथ ही चैत्र नवरात्रि (Navratri) पावन पर्व भी मनाया जा रहा है। चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। आज माता मंदिरों में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली।

दरअसल, 2 अप्रैल 2022 यानी आज से नवरात्रि की शुरुआत होकर ये 11 अप्रैल को समाप्त होगी। इस नवरात्रि में कई विशेष उपाय भी किए जाते है। साथ ही नवरात्रि के 9 दिन धन कमाने के लिए शुभ मानें जाते हैं। अगर आप भी इस नवरात्रि खूब धन कमाना चाहते है और जीवन में तरक्की चाहते है तो पढ़े यह 9 उपाय –

Also Read – Chaitra Navratri : फूलों से सजा मां चामुंडा और मां तुलजा भवानी का भवन, भक्तों की लगी भीड़

900+ Mata rani ideas | mata rani, durga, durga goddess

  • नवरात्रि के 9 दिन हनुमानजी को पान का बीड़ा चढ़ाना चाहिए।
  •  नवरात्रि के 9 दिन अखंड ज्योत जलानी चाहिए। अगर आप यह नहीं जला पा रहें है तो सुबह शाम घी या तेल का दीपक जलाना चाहिए। दीपक में 4 लौंग भी डालनी चाहिए।
  • अम्बे मां को पांच प्रकार के सूखे मेवे व लाल चुनरी चढ़ाना चाहिए।
  • देवी मां को लाल रंग का ध्वज या परचम 9 दिन में से किसी 1 दिन चढ़ाना चाहिए।
  • मातारानी को ताजे पान के पत्ते पर सुपारी या सिक्का रख कर चढ़ाना चाहिए।
  • मां को 7 इलायची और मिश्री का भोग चढ़ाए।
  • मां को मखाने के साथ सिक्के मिला कर अर्पित करें फिर उन्हें उसे गरीबों में दान कर दें।
  • 9 छोटी कन्याओं को भोग कराएं और उन्हें दक्षिणा देवें।
  • इन 9 दिन आप कोई भी सोने या चांदी की चीज़ बनवाकर मां के चरणों में अर्पित करें। 9 दिन बाद उस वस्तु को रेशमी कपड़े में रख कर अपनी तिजोरी में रखे। यह कार्य करने से धन में वृद्धि होगी।

Also Read – Chaitra Navratri ke Upay : जरूर करें लाल किताब के ये उपाय, धन लाभ के साथ होगी मनोकामनाएं पूर्ण 

इस खबर में लिखी/बताई गई सूचनाएं और जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Ghamasan.com किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करता है.