सालों बाद कल बेटमा आएंगे बोहरा समाज के धर्मगुरु, नवनिर्मित मस्जिद का करेंगे शुभारंभ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 3, 2023

इंदौर : दाऊदी बोहरा समाज के 53 में धर्मगुरु आली कदर डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन (त.ऊ.श) साहब कल प्रातः 10:00 मुंबई से इंदौर एयरपोर्ट पर तशरीफ लाएंगे। डॉ सैयदना साहब एयरपोर्ट के पास सुपर कॉरिडोर के नजदीक बने डोम में समाज जनों को दीदार (दर्शन) देंगे और अपने नूरानी कलेमात समाजजनों को सुनाएंगे। धर्मगुरु डॉ सैयदना साहब इंदौर एयरपोर्ट से सीधे बेटमा तशरीफ ले जायेंगे वे वहा पर नवनिर्मित मस्जिद का इफ्तेदा(शुभारंभ) करेंगे।


सालों बाद कल बेटमा आएंगे बोहरा समाज के धर्मगुरु, नवनिर्मित मस्जिद का करेंगे शुभारंभ

समाज के प्रवक्ता फिरोज आरिफ बेटमा वाला ने बताया कि डॉ सैयदना करीब 11:30 बजे के आसपास बेटमा पधारेंगे वे सीधे बेटमा बोहरा मोहल्ला स्थित नवनिर्मित बोहरा मस्जिद का शुभारंभ करेंगे।एवं समाजजनों को संबोधित करेंगे।
फिरोज बेटमावाला ने कहा कि कई वर्षों बाद धर्मगुरु के आगमन से समाजजनों में काफी खुशी का माहौल है।

सालों बाद कल बेटमा आएंगे बोहरा समाज के धर्मगुरु, नवनिर्मित मस्जिद का करेंगे शुभारंभ

सैयदना साहब के आगमन की पूरी तैयारी हो रही है। बेटमा जमात का यह प्रयास रहेगा कि बेटमा पहुंचने वाले हर एक समाज जनों का को सैयदना के दीदार का शरफ हासिल हो। शिया दाऊदी बोहरा समाज के प्रवक्ता जौहर मानपुरवाला ने कहां की डॉ सैयदना साहब बेटमा से सीधे कुक्षी तशरीफ ले जाएंगे।