सांसद दानिश अली को मायावती ने पार्टी से किया निलंबित

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 9, 2023

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बड़ा एक्शन लेते हुए अपने सांसद दानिश अली को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते यहां बड़ा कदम उठाया है। बसपा के इस कदम को लेकर जिस तरह से खबरें सामने आ रही है।


माना जा रहा है कि, दानिश अली संसद में कांग्रेस के साथ खड़े नजर आए और यही वजह निलंबन की बताई जा रही है। बार-बार देखने में आया था कि कांग्रेस के साथ दानिश अली खड़े हुए नजर आते थे। इतना ही नहीं कांग्रेस भी उनके साथ खड़ी हुई नजर आती थी और यही कारण है कि उन्हें बहुजन समाज पार्टी ने निलंबित कर दिया है।