उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सामूहिक बलात्कार की शर्मनाक घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आपने देखा होगा पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों अपने काफिले के साथ हाथरस गए थे इस दौरान उन्हें ग्रेटर नोएडा के करीब पहुंचते ही दिल्ली पुलिस ने रोक दिया। जिसके बाद वह दोनों नेता पैदल ही हाथरस के लिए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और यूपी पुलिस के बीच झड़प हुई।
इस झड़प के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पीड़िता और उसके परिवार के साथ सरकार और पुलिस द्वारा किया जा रहा बर्ताव मुझे स्वीकार नहीं। इतना ही नहीं राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी सांसदों एक प्रतिनिधिमंडल आज एक बार फिर हाथरस मामले की पीड़िता के परिवार से मिलने जाएगा।