देश में एक और कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, इस साल पिछली बार की तुलना में तेज़ी से संक्रमण बढ़ रहा है, साथ ही इस महामारी से मरने वालो की संख्या भी थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में पिछली वर्ष की इस वर्ष भी सलमान खान लोगों की मदद कर रहे है। इस बार सलमान खान ने फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद के लिए अपना कदम बढ़ाया है, और उनके लिए खाने के ट्रक्स भिजवा रहे हैं। इसी बीच उनकी आगामी फिल्म राधे की रिलीज डेट भी नजदीक आई है और इसी बीच फिल्म के निर्माताओं ने बड़ा एलान किया है, जिसके मुताबिक राधे फिल्म से होने वाली कमाई का एक हिस्सा कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए दान किया जाएगा।
वैसे तो सलमान खान हमेशा ही जरुरत मंदो की मदद के लिए आगे आते है, लेकिन इस बार उनकी फिल्म राधे के मेकर्स ने मदद के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है। मेकर्स के इस नए कदम के अनुसार सलमान खान फिल्मस और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज ने ऐलान किया है कि ”वे फिल्म ‘राधे’ की कमाई कोविड रिलीफ वर्कर्स को सपोर्ट करने और ऑक्सीजन सिलेंडर्स, कन्सेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर्स के लिए डोनेट करेंगे।”
बता दें कि इस समय देश में कोरोना के कारण हालात काफी नाजुक है ऐसे में इतनी बड़ी मदद कोरोना मरीजों के लिए बड़ा सहारा होगी, इससे उनके इलाज में और भी मदद मिल सकेगी। इतना ही नहीं इस फिल्म को सिनेमाघरों के साथ ज़ीप्लेक्स, ज़ी5 और डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म क़ि टिकट बिक्री और विभिन्न प्लेटफॉर्म्स से होने वाली कमाई को हेल्थकेयर सिस्टम को सपोर्ट करने के लिए डोनेट किया जायेगा।