पर्सनल लाइफ को लेकर भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की अक्सर खबरें आती हैं। दूसरी शादी को लेकर वे इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। अब उनकी दूसरी शादी को लेकर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के ज़रिये आम्रपाली के और निरहुआ की शादी का पोल खुल गया है।
भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता दिनेश लाल यादव अब राजनीती में काफ़ी सक्रिय हो गए हैं। हालाँकिअपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी शादी को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ खबर आती ही रहती है। आम्रपाली दुबे के साथ उनकी शादी की पोल खुल गई है। उनकी कई बार भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ शादी करने की खबर फैल चुकी है। अब एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद दावा किया जा रहा है की वाकई में आम्रपाली दुबे निरहुआ की पत्नी हैं।
दरअसल, अयोध्या में श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दोनों एक साथ अयोध्या में जगद्गुरु रामानंदाचार्य से आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। जिसके बाद जगतगुरु ने इन दोनों को आशीर्वाद देते हैं, तो वो हंसी-मजाक करते हुए निरहुआ से कहा की वो काफ़ी बदमाश हैं। इसके बाद जगतगुरु ने आम्रपाली की तरफ इशारा करते हुए दिनेश लाल यादव से पूछा कि ये तुम्हारी बहन है क्या? फिर इस पर निरहुआ ने भी हंसते-हंसते ही कहा कि ये कहां बहन हैं, ये तो अब अर्धांगिनी बन गई है। इस बात पर आम्रपाली दुबे शर्माते हुए दिखाई दे रही हैं।