Indore News: ई एफआईआर के माध्यम से पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, कई चीजें की बरामद

Share on:

Indore News: पुलिस उप महानिरीक्षक मनीष कपूरिया द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर नियत्रंण हेतु प्रभावी कार्यवही के निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन -2 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन व इन्चार्ज नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री एस के एस तोमर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपीयों पर सतत निगाह रखी जा रही है।

ये भी पढ़े: कोरोना संक्रमण में गिरावट जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 16 हजार नए केस

दिनांक 09.10.21 को फरियादी द्वारा ई-एफआईआर की गई की रात्रि में कोई अज्ञात बदमाश उनकी मोटर साइकिल भूतेश्वर मंदिर के पास से चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 505/ 21 धारा 379 एवं थाना मल्हारगंज पर दर्ज अपराध क्रमांक 451/2021 धारा 379 भादवि में कंडील पुरा से चोरी गयी मोटर साईकल का अपराध विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान गठित टीम द्वारा आज दिनांक 14/10/2021 को इलाका भ्रमण पर उपनिरीक्षक अऱविन्द मचार जिन्सी हाट मैदान में लगे आऱक्षक अर्जुन यादव व आर. दीपू यादव ,आर.कृण्णा कुमार को मुखविर द्वारा सूचना मिली की पीलिया खाल का रहने बाला गोकुल कसेरा निले व सफेद रंग की टी-सर्ट पहने हुये मोटर साईकल क्रमांक MP09 5893 के साथ जिन्सी हाट मेदान में चोरी करने की नियत से आने वाला हैं।

मुखबिर की सूचना पर जिन्सी हाट मेदान में पानी की टंकी के पास चैकिंग के करने लगे तभी मुखबिर की सूचना अनुसार एक व्यक्ति अपनी मोटर साईकल मोड कर वापस पीछे भागने लगा जिसे चैकिंग मे लगे हमराह फोर्स से हिम्मत हमली से पकडा बाद जिसका नाम पता पूछते अपना नाम गोकुल पिता संजय कसेरा उम्र 18 साल निवासी 150 पीलिया खाल जिला इन्दौर का होना बताया बाद तलासी लेते संदिग्ध की पेन्ट की कमर से एक लोहे का धारदार चाकू समक्ष पंचान के जप्त किया गया वाद आरोपी को थाना लाये पूछताछ करते आरोपी ने उपरोक्त दोनो घटना के दौरान चोरी की गयी मोटर साईकल चोरी करना कबूल किया।

इस आधार पर टीम द्वारा निगाह रखी गई तथा आरोपी गोकुल कसेरा को गिरफ्तार किया गया । आरोपी गोकुल से घटना में चुराई गई मोटरसाइकिल जप्त की गई तथा पूछताछ के आधार पर थाना मल्हारगंज के अन्य 02 प्रकरणों अपराध क्रमांक 451/2021 धारा 379 भादव एवं ईएफआईऱ क्रमांक 505/2021 धारा 379 भादवि की मोटरसाइकिले भी आरोपी की निशानदेही पर जप्त की गई। उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक राहुल शर्मा उप.निरीक्षक अरविन्द मचार आऱक्षक अर्जुन यादव ,आरक्षक दीपू यादव आऱक्षक कृष्णा कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews