कोरोना संक्रमण में गिरावट जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 16 हजार नए केस

Mohit
Published on:
corona cases

नई दिल्ली: देश में तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना के रोजाना आने वाले केस में कमी दर्ज किए जाने का क्रम जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में बीते 24 घंटे में 16 हजार 682 नए मामले पाए गए हैं. वहीं 379 लोगों की मौत हो गई है.

मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 2 लाख 3 हजार 678 मरीजों का इलाज चल रहा है और 3 करोड़ 33 लाख 82 हजार 110 लोग कोविड से ठीक होकर घर चले गए हैं. हालांकि इस संक्रामक रोग से अब तक 4 लाख 51 हजार 814 लोगों की मौत भी हो चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में आए नए मामलों के चलते देश में इलाज कर रहे मरीजों यानी एक्टिव केस में 2 हजार 908 की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3 करोड़ 40 लाख 37 हजार 592 हो चुकी है.