PM In MP: भोपाल से PM Modi का संबोधन, बोले- पहले लोग रेलवे को केवल कोसते थे

Share on:

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani kamlapati railway station) देश का पहला विश्वस्तरीय मॉडल स्टेशन है। यह स्टेशन एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की तर्ज पर यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई गईं हैं। बता दें कि, आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने आज के दिन को भोपाल (Bhopal), मध्यप्रदेश और देश के लिए अहम बताया है।

ALSO READ: Indore News: आयुक्त ने किया झोन कार्यालय 9 और शासकीय स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भारतीय रेलवे की स्थिति एक समय में इतनी बिगड़ गई थी कि लोगों ने इस बात को मान लिया था कि इसमें सुधार नहीं होने वाला और सुधार की उम्मीदें छोड़ दी थीं। लेकिन जब देश ईमानदारी से संकल्पों की सिद्धि से जुड़ता है तो सुधार आता ही आता है, परिवर्तन होता ही होता है। यह हमने बीते वर्षों में लगातार देखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि सपने किस तरह सच होते हैं भारतीय रेलवे इसका उत्तम उदाहरण बन रहा है। छह-सात साल पहले जिसका पाला रेलवे से पड़ता था वह इसे कोसते हुए ही नजर आता था।

ALSO READ: Indore News : यातायात व्यवस्था को लेकर आयुक्त की बैठक, निगम अधिकारी को दिए ये निर्देश

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) स्टेशनों पर गंदगी, ट्रेनों की लेटलतीफी, स्टेशनों पर बैठने और खाने पीने की असुविधा, सुरक्षा की भी चिंता व दुर्घटना का डर जैसी समस्याएं थीं। उन्होंने आगे कहा कि भोपाल के इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का केवल कायाकल्प ही नहीं हुआ है बल्कि किन्नौरगढ़ की रानी कमलापति (Queen Kamalapati of Kinnaurgarh) का इससे नाम जुड़ने से इसका महत्व और बढ़ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि गोंडवाना के गौरव से आज भारतीय रेल का गौरव भी जुड़ गया है। यह सब ऐसे समय में हुआ है जब आज देश जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है। मैं सबको इसकी बधाई देता हूं।